भारत में नहीं खरीद पायेंगे रॉयल एनफील्ड 650 एनिवर्सरी एडिशन बाइक, जानिए वजह
सोमवार को रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय 650 ट्विन मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के 120वें साल के एनिवर्सरी एडिशन की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है, क्योंकि भारत में बिक्री शुरू होने के मात्र दो मिनट के अंदर ही ये बाइक्स पूरी तरह बिक गयीं। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
क्यों खास हैं ये बाइक्स?
कंपनी ने स्पेशल एडिशन वाली इन मोटरसाइकिलों की केवल 480 यूनिट्स ही बनाई हैं। भारत में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की 60-60 यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध थी। यूरोप, अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में इनकी 120-120 यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
डिजाइन के बारे में मिली है ये जानकारी
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इनके ईंधन टैंक पर एक ब्लैक क्रोम ट्रीटमेंट के साथ एक ब्लैक-आउट लुक दिया गया है, जिसमें डाई-कास्ट ब्रास बैज, कंपनी द्वारा हाथ से पेंट किए गए पिनस्ट्रिप्स और प्रत्येक मॉडल का सीरियल नंबर लिखा गया है। बाइक्स में रॉयल एनफील्ड के 120 साल के अनुभव को बताने के लिए एक साइड पैनल सिंबल भी है, जबकि एग्जॉस्ट और राउंडेड हेडलाइट और अन्य डिजाइन समान हैं।
दमदार है बाइक का इंजन
रॉयल एनफील्ड की इन नई बाइक्स 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के इजन्स की बात करें तो इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन बाइक्स को 7,150rpm पर 47bhp की अधकितम पावर और 5,250rpm पर 52Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। बता दें कि इसके साथ ही यह इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जुड़ा हुआ है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई थी बाइक्स?
भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 4.5 लाख रुपये है। वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 4.8 लाख रुपये है। सभी कीमतें ऑन-रोड, चेन्नई की हैं।
क्या आप जानते हैं?
रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है। यह आयशर मोटर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसकी स्थापना 1901 में हुई थी और यह दुनिया की सबसे पुराना मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो अभी भी बाइक्स बना रही है। रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 50 से अधिक देशों में अपनी बाइक्स बेचती है और बुलेट, क्लासिक 350, मिटियोर 350, इंटरसेप्टर 650, क्लासिक 500, कॉन्टिनेंटल GT और हिमालयन जैसी दमदार बाइक्स बना चुकी है।