KTM 250 एडवेंचर के मुकाबले कितनी दमदार है बेनेली TRK 251?
भारत में लॉन्च करने से पहले इटैलियन वाहन निर्माता बेनेली ने अपनी TRK 251 बाइक के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ KTM मोटर्स ने पिछले साल अपनी शानदार 250 एडवेंचर बाइक लॉन्च किया था और इसकी खूब डिमांड चल रही है। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे है तो हम आपके लिए इनमें तुलना लेकर आये हैं। आइये, जानते हैं कौन सी बाइक होगी आपके लिए खास।
क्यों मायने रखती है यह स्टोरी?
TRK 251 बेनेली की एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल है और इसे इटली में 2017 EICMA मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया था। भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई और आप इसे 6,000 रुपये देकर बुक सकते हैं। बेनेली ने भारत में 2021 में कुल सात मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की बात कही थी, जिसमें से यह कंपनी की चौथी बाइक है। दूसरी तरफ KTM 250 एडवेंचर पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी की शानदार पेशकश है।
डिजाइन के मामले में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हैं दोनों बाइक्स
डिजाइन की बात करें तो बेनेली TRK 251 और KTM 250 एडवेंचर दोनों ही बाइक्स स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी हैं और इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। TRK 251 में एक प्रमुख फ्रंट डिजाइन, बढ़ते पैनियर के लिए एक रियर रैक और एक रियर टायर हगर भी दिया गया है। दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है और लाइटिंग के लिए फुल-LED अरेंजमेंट दिए गए हैं।
ज्यादा पावरफुल है KTM 250 एडवेंचर का इंजन
बेनेली TRK 251 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है जो अधिकतम 25.4hp की पावर और 21.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर KTM 250 एडवेंचर में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो बेनेली TRK से अधिक 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि दोनों बाइक्स के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बेनेली TRK 251 की फ्यूल कैपेसिटी है अधिक
बेनेली TRK 251 का व्हीलबेस 1,380mm, फ्यूल कैपेसिटी 18 लीटर और बाइक का वजन 164 किलोग्राम है। वहीं, KTM 250 एडवेंचर का फ्यूल कैपेसिटी 14.5 लीटर और व्हीलबेस 1,430mm है। इस बाइक का वजन 156 किलोग्राम है।
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित हैं दोनों बाइक्स?
राइडर सुरक्षा और सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए बेनेली TRK 251 और KTM 250 एडवेंचर में ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। मोटरसाइकिलों सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की ओर इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक ऐडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। दोनों बाइक्स बेहद आरामदायक हैं और इन्हे टूरिंग के लिए बनाया गया है।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में बेनेली TRK 251 की कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये है, जबकि KTM 250 एडवेंचर की शुरूआती कीमत 2.35 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है और ये भारतीय बाजार में उपलब्ध कई बेहतरीन बाइक्स को टक्कर देने वाली हैं। दोनों मोटरसाइकिलें दमदार हैं और इनमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन बेहतर लुक, अधिक एक्सेसरीज़, एक बड़ा फ्यूल टैंक और अच्छे प्रदर्शन के कारण हमारा वोट TRK 251 के पक्ष में जाता है।