भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है KTM RC 390 बाइक, कंपनी ने किया टीज
KTM इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से पुष्टि की है कि नई पीढ़ी की RC 390 को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि RC 390 को पहले ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया जा चुका है और भारतीय रेंज में शामिल होने के लिए इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इससे पहले कंपनी ने RC रेंज में RC 125 और RC 200 को पेश किया था।
कैसा है बाइक का लुक?
नई KTM RC 390 बाइक की बात करें तो इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है जो पहले के ट्विन प्रोजेक्टर यूनिट की जगह लेता है। इसके अलावा इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी हैं।
पहले की तरह है इंजन पावर
KTM ने पहले की तरह बेस मॉडल के इंजन का उपयोग जारी रखा है। इस तरह नई RC 390 को 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, टॉर्क को बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है और इसके लिए बड़े एयरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बाइक की टॉप स्पीड में 11 किमी प्रति घंटे की बढ़ोतरी हुई है।
राइडर सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान
RC 390 में नया बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम दिया गया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में USD फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम में 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक है। बाइक में डुअल-चैनल बॉश ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS को भी पेश किया गया है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।
क्या होगी कीमत?
नई KTM RC 390 की कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 2.77 लाख रुपये हैं। चाकन में बजाज की विनिर्माण सुविधा में नई RC 390 का उत्पादन शुरू हो चुका है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं, इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, कावासाकी निंजा 300, यामाहा YZF R15 V3, TVS अपाचे RR 310 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।
अगले साल लॉन्च होने वाली है KTM की कई बाइक्स
KTM अगले साल भारत में कई बड़ी लॉन्चिंग करने वाली है। इसके तहत कंपनी साल की शुरुआत में KTM 490 ड्यूक, 1.5 लाख तक की रेंज में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, 890 एडवेंचर बाइक, 790 ड्यूक और 1290 सुपर ड्यूक R जैसी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी।