बजाज फ्रीडम 125: दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने आज (5 जुलाई) दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। फ्रीडम नामक यह मोटरसाइकिल भारतीय ऑटोमोटिव इनोवेशन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है। यह बाइक पारंपरिक पेट्रोल बाइक के मुकाबले अधिक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के दौरान देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
बजाज फ्रीडम के फीचर्स
बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का इंजन दिया गया है, जिसे CNG और पेट्रोल, दोनों ईंधन विकल्पों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। फ्रीडम का इंजन 9.5PS पावर और 9.7NM टॉर्क पैदा कर सकता है। CNG टैंक सीट के नीचे है और टैंक के चारों तरफ सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक ढांचा दिया गया है। कंपनी ने बताया कि ये बाइक 5 फ्रंट कॉलेजन, 6 साइड इंपैक्ट, 7 वर्टिकल ड्रॉप और 8 ट्रक रन ओवर टेस्ट से गुजरी है।
मिलेगी 330 किलोमीटर की रेंज
इसमें 2 लीटर का पेट्रोल और 2 किलो का CNG टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 2 लीटर पेट्रोल और 2 किलो CNG के साथ 330 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। चलाने वाले इसको पेट्रोल और CNG के बीच बिना रुके स्विच करने में सक्षम होंगे। बजाज फ्रीडम 125 में सिंगल-पीस फ्लैट सीट और ट्यूबलेस टायर के साथ जोड़े गए एलॉय व्हील दिए हैं। इसमें आधुनिक डिजाइन के लिए एक गोलाकार LED हेडलैम्प शामिल है।
कितनी है बजाज फ्रीडम की कीमत?
बजाज फ्रीडम 125 को कंपनी ने 3 वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED, फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED और फ्रीडम 125 NG04 ड्रम शामिल हैं। इसकी कीमतें क्रमशः 1.10 लाख रुपये, 1.05 लाख रुपये और 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है। बजाज फ्रीडम 125 को शुरुआत में महाराष्ट्र और गुजरात के बाजार में बेचा जाएगा। कंपनी द्वारा इस मोटरसाइकिल का निर्यात भी किए जाने की संभावना है।
बुकिंग आज से हुई शुरू
बजाज फ्रीडम 125 के लिए बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। इच्छुक खरीदारी से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बजाज ऑटो का अनुमान है कि फ्रीडम 125 अपने समान अन्य पेट्रोल मोटरसाइकिल की तुलना में चलने की लागत को आधे से भी कम कर देगी। CNG की विशेषता भारत में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहां ईंधन की लागत औसत उपभोक्ता के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।