
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर पर 39,999 रुपये तक की छूट दे रही है।
यह ऑफर हाल ही में दिल्ली में खोले गए नए शोरूम के माध्यम से दिया जा रहा है और पहले 100 ग्राहकों के लिए मान्य है।
EV निर्माता को इस बाइक के लिए 21,000 की बुकिंग मिल चुकी है, लेकिन अब तक केवल 129 बाइक्स ही बेची हैं। इनमें से अप्रैल में 30 और मई में महज 19 बिकी हैं।
खासियत
कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है यह इलेक्ट्रिक बाइक
ओबेन रोर बाइक को एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया है और इसका पूरा डिजाइन राइडिंग के दौरान हीट एक्सचेंज में मदद करता है और बैटरी पैक में गर्मी को कम करता है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक में मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है, जो राइडर को आवश्यक जानकारी देती है।
इसके कनेक्टेड फीचर्स में मेंटेनेंस अपडेट, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऑन-डिमांड सर्विस और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।
कीमत
छूट के बाद इतनी हुई बाइक की कीमत
ओबेन रोर एक फ्रेम-माउंटेड 8kW इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है और यह बाइक महज 3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है। इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4kWh बैटरी पैक दिया है, जो इसे 187 किलोमीटर की रेंज देता है। वैकल्पिक फास्ट चार्जर से यह 2 घंटे के भीतर 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
इसकी कीमत 1,49,999 लाख रुपये है और छूट के बाद 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।