बजाज पल्सर NS400 बाइक 3 मई को हो सकती है लॉन्च, दमदार होगा पावरट्रेन
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बजाज पल्सर NS400 बाइक 3 मई को लॉन्च की जा सकती है। आगामी बजाज पल्सर में मौजूदा पल्सर NS200 के समान परिधि फ्रेम पर तैयार किया जाएगा, जिसे बड़े इंजन के पावर को झेलने में सक्षम बनाया जाएगा। इसका डिजाइन, आकार और आयाम उसी के समान रखे जा सकते हैं, लेकिन नए ग्राफिक्स के साथ लुक में बदलाव मिल सकता है।
वजन में डोमिनार से हल्की होगी बड़ी पल्सर
बड़ी पल्सर बाइक की अभी तक टेस्टिंग के दौरान की कोई स्पष्ट तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। इस कारण कोई जानकारी नहीं मिली है। अनुमान है कि इसमें LED हेडलैंप के साथ कनेक्टिविटी के लिए नई सुविधाएं मिल सकती हैं और वजन बजाज डोमिनार के 193 किलोग्राम से कम होने की संभावना है। इसके अलावा, ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी।
डोमिनार जैसा होगा नई पल्सर का पावरट्रेन
बजाज पल्सर NS400 में डोमिनार 400 के समान 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 40hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच मिलने की उम्मीद है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। साथ की कंपनी पहली CNG बाइक ला रही है। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, इसे जून में लॉन्च किया जाएगा।