2024 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर के फीचर्स और तस्वीर लॉन्च से पहले हुए लीक
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारत में डेस्टिनी 125 स्कूटर का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले नए स्कूटर की तस्वीर लीक हो गई है। नए हीरो डेस्टिनी 125 के डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके अलावा राइडर की सुरक्षा के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलने की संभावना है। इस दोपहिया वाहन का भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस, TVS जुपिटर और यामाहा फैसिनो से मुकाबला होगा।
डिजाइन में मिलेगा मामूली बदलाव
2024 हीरो डेस्टिनी 125 को दोबारा डिजाइन किया गया बॉडीवर्क मिलेगा, जिसमें बड़े ट्राएंगुलर टर्न इंडीकेटर्स को छोटे LED से बदल दिया गया है, जो एक नए कॉपर के ट्रिम पीस के अंदर स्थापित है। इसके अलावा स्कूटर कॉपर हाइलाइट्स मिरर, साइड पैनल और टेललाइट्स से लैस होगी। साथ ही दोपहिया वाहन में एक LED हेडलैंप, पिलियन बैकरेस्ट के साथ एक रियर ग्रैबरेल, अलॉय व्हील और एग्जॉस्ट के लिए एक सिल्वर हीट शील्ड दी गई है।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
नए डेस्टिनी 125 में मौजूदा मॉडल के समान ही 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह 7,000rpm पर 9bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स की सुविधा जारी रहेगी। साथ ही स्कूटर में ब्लैक पर्ल रंग का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 80,048 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।