Page Loader
2024 बजाज पल्सर N250 बाइक 10 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 
2024 बजाज पल्सर N250 को नए फीचर्स के साथ 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: बजाज)

2024 बजाज पल्सर N250 बाइक 10 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 

Apr 02, 2024
04:18 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 10 अप्रैल को अपनी पल्सर N250 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। यह मौजूदा मोटरसाइकिल के टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सेटअप की बजाय इनवर्टेड फोर्क के साथ आएगी। साथ ही, आगामी बजाज पल्सर N250 नई कलर स्कीम्स और ग्राफिक्स के साथ दस्तक देगी। इसके अलावा, सबसे बड़ा अपडेट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को शामिल किया जाएगा। इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, KTM ड्यूक 250 और TVS अपाचे RTR 200 4V से होगा।

खासियत 

नई पल्सर N250 में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

नई पल्सर N250 का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, LED DRLs और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। साथ ही, लेटेस्ट बाइक पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट, गियर-पोजिशन इंडिकेटर और ड्यूल-चैनल ABS के साथ आएगी। इसके अलावा, दोपहिया वाहन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा प्रदान करेगा।

कीमत 

मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी कीमत 

अपडेटेड बजाज पल्सर में मौजूदा मॉडल के समान 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 24.5ps की पावर और 21.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी और 3-स्तरीय ड्यूल-चैनल ABS का फीचर भी मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 1.5 रुपये (एक्स-शोरूम) से 9,000 रुपये अधिक होने की संभावना है।