नई बजाज पल्सर N125 पहली बार आई नजर, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी पल्सर लाइनअप को अपडेट करने में जुटी हुई है। अब अपडेटेड पल्सर N125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आने वाली बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हाल ही में अपडेट किए गए NS125 के समान LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है, लेकिन टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन नहीं मिलेगा। आगामी बजाज पल्सर N125 स्पोर्टी 125cc सेगमेंट में TVS रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R के साथ मुकाबला करेगी और अक्टूबर के आस-पास लॉन्च होगी।
बाइक में नजर आए ये फीचर्स
आगामी बजाज पल्सर बाइक की ताजा तस्वीरों में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप नजर आया है। लेटेस्ट बाइक में अलॉय व्हील का डिजाइन बजाज पल्सर NS125 जैसा ही है, लेकिन बाकी डिजाइन और चेसिस पल्सर N150 पर आधारित है। इसमें आक्रामक दिखने वाली LED हेडलाइट और सभी तरफ स्लीक और शार्प डिजाइन लाइन्स मिलती हैं और हैंडलबार पल्सर N150 की तुलना में लंबा है।
ऐसा होगा नई पल्सर बाइक का पावरट्रेन
अपडेटेड पल्सर N125 मौजूदा मॉडल के समान 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 11.64hp की अधिकतम पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक की टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा हो सकती है और माइलेज करीब 45 किमी/लीटर होगा। आगामी दोपहिया वाहन की कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है, जो इसे लाइनअप में पल्सर NS125 से नीचे रखेगी।