
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S नये इलेक्ट्रिक फीचर्स और रंग विकल्प में हुई अपडेट, जानें नई कीमतें
क्या है खबर?
इटली की दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी प्रमुख ADV मॉडल मल्टीस्ट्राडा V4 S को एक नए इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन और आइसबर्ग व्हाइट पेंट स्कीम के साथ अपडेट कर दिया है।
इसमें अब एक नया "मिनिमम प्रीलोड" फंक्शन है, जो बाइक राइडर की ऊंचाई को बढ़ाने या कम करने में मदद करता है, जिससे राइडर के लिए पैरों को मजबूती से जमीन पर रखना आसान हो जाता है।
जानकारी
2003 में लॉन्च की गई थी पहली डुकाटी मल्टीस्ट्राडा रेंज
डुकाटी ने 2003 में "मल्टीस्ट्राडा" रेंज को हल्के डुअल स्पोर्ट मोटरसाइकिल लाइन-अप के रूप में पेश किया था। हालांकि, इसके मूल मॉडल को कमजोर पावर और छोटे फ्यूल टैंक के कारण काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।
कंपनी ने 2010 में इस बाइक को कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स से लैस कर पूरी तरह से बदल दिया।
कंपनी के नये मॉडल में राडार-आधारित अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
डिजाइन
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा में मिलती हैं स्प्लिट-टाइप सीटें
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S एक मोनोकोक चेसिस पर आधारित है। इसे फ्रंट में नुकीला डिजाइन, 22-लीटर फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड DRL के साथ डुअल LED हेडलाइट्स, एक लंबी विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, एक ऊपर की ओर एग्जॉस्ट और एक पतली LED टेललैंप दी गई है।
इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है। यह वायर-स्पोक और अलॉय व्हील्स दोनों में उपलब्ध है।
सेफ्टी
डुकाटी ने रखा है राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान
राइडर की सुरक्षा के लिए मल्टीस्ट्राडा V4 S के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग डुअल चैनल ABS व्हील कंट्रोल, रडार-आधारित अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, व्हिकेल होल्ड कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो) जैसे फीचर्स दिये गये हैं।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे फुली एडजेस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा दी गई है। बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें 50mm सस्पेंशन भी दिये गये हैं।
इंजन
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S में मिलता है पॉवरफुल इंजन
नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S मोटरसाइकिल में भी पहले वाला V4 ग्रैनटुरिज्मो इंजन ही दिया गया है। यह एक 1,158cc इंजन है जो 10,500rpm पर 170hp की अधिकतम पावर को जनरेट करता है और 8,750rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसके इंजन को छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें 60,000 किलोमीटर का वाल्व क्लीयरेंस चेक टाइमिंग भी है।
जानकारी
क्या रखी गई है डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S की कीमत?
भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S की एक्स शोरूम कीमत 25.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 26.99 लाख रुपये तक जाती है। इसे आप कपंनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलशिप से बुक करा सकते हैं।
पोल