अमेजन लेकर आ रही ऑटोनोमस रोबोटैक्सी, यात्रियों के साथ की टेस्टिंग
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ऑटो सेक्टर में प्रवेश करने वाली है।
वर्तमान में कंपनी की इलेक्ट्रिक विंग जूक्स को एक इलेक्ट्रिक रोबोटैक्सी की टेस्टिंग करते देखा गया है। इसमें यात्री भी सवार थे।
कंपनी अमेरिका में अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक पेश किया जायेगा और इसकी लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है।
लुक
कैसी है अमेजन की रोबोटैक्सी?
अमेजन द्वारा लाई जाने वाली इस इलेक्ट्रिक रोबोटैक्सी का लुक बेहद ही अलग है। इसमें काले रंग के बड़े टायरों का इस्तेमाल किया गया है। इसे बॉक्सी लुक भी मिला है।
इस ऑटोनोमस गाड़ी में चार लोगों के बैठने की जगह है और इसे बिना किसी चालक की सहायता के चलाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस रोबोटैक्सी में किसी तरह का स्टेयरिंग व्हील्स भी नहीं है। इसे सबसे पहले 2020 में पेश किया गया था।
रेंज
120 किमी/घंटे की स्पीड से चल सकती है यह रोबोटैक्सी
यह रोबोटैक्सी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। हालांकि, पूरी तरह से ऑटोनोमस होने के कारण सड़कों पर यह केवल 55 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ही चलने के लिए प्रोग्राम हुई है।
इस रोबोटैक्सी में डुअल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से यह एक बार चार्ज होने पर लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसका इस्तेमाल शटल सर्विस के रूप में हो सकता है।
खासियत
कंपनी बना चुकी है लगभग 100 रोबोटैक्सी
यह एक बाई-डायरेक्शनल गाड़ी है और इसे दोनों तरफ से समान स्पीड से चलाया जा सकता है। इस गाड़ी में किसी भी तरह का स्टेयरिंग नहीं लगा है और इस वजह से इसे पहियों की सहायता से घुमाया जा सकता है।
इस रोबोटैक्सी की टेस्टिंग कंपनी अपनी दो ऑफिस बिल्डिंग के बीच कर रही है। सिर्फ टेस्टिंग करने के लिए इस रोबोटैक्सी की लगभग 100 यूनिट्स बनाई जा चुकी हैं।
जानकारी
क्या होगी इस रोबोटैक्सी की कीमत?
वर्तमान में इस रोबोटैक्सी की कीमत और उपलब्धता की कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
समझौता
मोटर कंपनी स्टेलेंटिस के साथ मिलकर भी गाड़ियां बना रही अमेजन
अमेजन और वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं।
समझौते के तहत अमेजन अपने डिलीवरी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए स्टेलेंटिस की बनाई गई इलेक्ट्रिक वैन का इस्तेमाल करेगी। वहीं स्टेलेंटिस की कारों और ट्रकों के डैशबोर्ड में अमेजन के सॉफ्टवेयर का उपयोग होगा।
इस तरह अमेजन परिवहन उद्योग में अपने पैर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेजन रोबोट को दे रही बढ़ावा
आपको बता दें कि इस वक्त अमेजन की ओर से डिलीवर किये जाने वाले लगभग तीन चौथाई पैकेट किसी न किसी रोबोटिक सिस्टम से होकर गुजरते हैं।
हाल ही में इस बारे में बात करते हुए अमेजन रोबोटिक्स के चीफ टाई ब्रॉडी ने कहा था कि हो सकता है अगले पांच साल में पैकेजिंग में रोबोटिक्स सिस्टम का दखल 100 प्रतिशत हो जाए।
BBC हिंदी की मानें तो कंपनी एक विशालकाय रोबोटिक हाथ का ट्रायल भी कर रही है।