
निसान की स्वामित्व वाली इंफिनिटी ने पेश की नई रंग बदलने वाली सेडान कार
क्या है खबर?
निसान की स्वामित्व वाली लक्ज़री ब्रांड इंफिनिटी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी Q50 सेडान कार का एक विशेष ब्लैक ओपल वेरिएंट पेश किया है।
कार को एक आकर्षक ब्लैक ओपल मेटैलिक कलर-शिफ्टिंग पेंट स्कीम मिला है, जो देखने किनारे से देखने पर नीले, हरे या बैंगनी रंग का दिखती है। इस वजह से इसे रंग बदलने वाली कार का नाम दिया गया है।
कंपनी इस स्पेशल वेरिएंट को सीमित संख्या में तैयार करने वाली है।
लुक
कैसा है इंफिनिटी Q50 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2023 इंफिनिटी Q50 ब्लैक ओपल एडिशन सेडान कार का लुक इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान है। इसमें एक लंबा और मस्कुलर बोनट, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, एक हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, एक स्लोपिंग रूफलाइन और एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है।
इसके किनारों पर ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ब्लैक-आउट 19-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें LED टेललाइट्स और एक रेक विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है।
इंजन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
2023 इंफिनिटी Q50 ब्लैक ओपल एडिशन में 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 400hp की अधिकतम पावर और 475Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह गाड़ी 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध एक बेहतरीन गाड़ी भी है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है इंफिनिटी Q50
अंदर की तरफ 2023 इंफिनिटी Q50 ब्लैक ओपल एडिशन में बड़ा केबिन दिया गया है। इसमें सैडल ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, मेमोरी फंक्शन के साथ एक पावर्ड ड्राइवर की सीट, एक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इस सेडान कार में बोस साउंड सिस्टम और कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला इनफिनिटी इनटच डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। साथ ही इसमें कई एयरबैग भी हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई इंफिनिटी Q50 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका में इसे करीब 48.7 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में तीन नई गाड़ियां लाने वाली है निसान
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में निसान ने अपनी X-ट्रेल, जूक और Qashqai SUV को पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी सबसे पहले देश में अपनी D-सेगमेंट की X-ट्रेल SUV को लॉन्च करेगी। वहीं जूक और Qashqai को अगले साल के अंत तक उतारा जा सकता है।
निसान इन तीनों मॉडलों को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में निर्यात करेगी।