जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जॉय ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉय मिहोस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे रेट्रो लुक मिला है। इसे बनाने के लिए कंपनी ने खास पॉली मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
कैसा है इस स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो लुक मिला है। इसका व्हीलबेस 1360mm है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसमें रिवर्स मोड, GPS ट्रैकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को खास चार रंगों मैटेलिक ब्लू, सॉलिड ब्लैक ग्लॉसी, सॉलिड येलो ग्लॉसी और पर्ल वाइट के विकल्प में उतारा है।
सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक वाहन में 74V40Ah Li-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे 2.5kWh की बैटरी से जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। यह स्कूटर सात सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ लेगा। इसमें खास रिमोट एप्लीकेशन भी दिया गया है, जिसकी मदद से ग्राहक कहीं से भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं।
इन फीचर्स से लैस है स्कूटर
लेटेस्ट स्कूटर जॉय मिहोस को मजबूत सस्पेंशन के साथ बनाया गया है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो रिवर्सेबल स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही चालक की सुरक्षा और स्कूटर को सड़कों पर मजबूत पकड़ प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह स्कूटर को बेहद ही कम समय में रोक सकता है। इसके आगे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक भी है।
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है स्कूटर
भारतीय बाजार में मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में इसका मुकाबला ओला S1 प्रो और एथर 450X जैसे बेहतरीन स्कूटर से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
होंडा मोटर कंपनी ने अपने EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में पेश किया है। यह एक बजट सेगमेंट का स्कूटर होगा और कंपनी ने इसे खासतौर पर आम ग्राहकों के लिए बनाया है। कंपनी इसे इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्कूटर खास स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा और इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। इसे 90,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।