
लाइटईयर 2 सोलर कार की टीजर इमेज जारी, बिना चार्ज किए महीनों चलेगी यह गाड़ी
क्या है खबर?
नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी लाइटईयर ने 'लाइटईयर 2' इलेक्ट्रिक कार तैयार की है, जिसकी बैटरी बिजली के साथ-साथ सोलर पावर से भी चार्ज हो सकेगी।
लाइटईयर ने अब इस गाड़ी की टीजर इमेज जारी की है। कंपनी का दावा है कि अगर आप रोजाना 32 किलोमीटर से कम का सफर करते हैं तो गर्मी के मौसम में इस कार को सात महीने तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आइये इसके फीचर्स जानते हैं।
लुक
कैसा होगा लाइटईयर 2 का डिजाइन?
आगामी लाइटईयर 2 का डिजाइन काफी हद तक इसके स्टैंडर्ड मॉडल लाइटइयर '0' के समान ही होगा। इसमें लंबा और मस्कुलर बोनट, एक स्मूथ ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स और एक लंबी कूपे जैसी ढलान वाली छत दी गई है।
इस EV में ORVM फ्लश-फिटेड दरवाजों के हैंडल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर व्हील्स भी दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और शार्क फिन एंटीना भी मिलेंगे।
रेंज
सिंगल चार्ज में कितनी दूरी तय कर सकती है यह कार?
इस सोलर कार में 60kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 172bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
सिंगल चार्ज में यह करीब 725 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा इसमें लगे सोलर पैनल इसे 70 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज दे सकते हैं, जिससे यह कार कुल मिलाकर 795 किलोमीटर तक जा सकती है।
इस इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा लाइटईयर 2 EV का केबिन
लाइटईयर 2 EV के केबिन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सेडान कार को प्रीमियम डैशबोर्ड और बड़े केबिन के साथ उतारा जाएगा।
इसमें प्रीमियम अपहोस्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक वाहन में कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगी लाइटईयर 2 EV
लाइटईयर 2 EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.9 करोड़ रुपये हो सकती है। वर्तमान में इसे 35 लाख रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
छह सालों में तैयार हुई है यह कार
जानकारी के लिए आपको बता दें की कंपनी ने इस गाड़ी को छह सालों में तैयार किया है। दुनियाभर में लोगों को यह कार काफी पसंद आ रही है।
इस कार की छत पर खास सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो इसकी बैट्री को हमेशा चार्ज रखेंगे, जिससे यह अधिक रेंज दे पायेगी।
इसे चार्ज करने के लिये कोयले से बनने वाली बिजली की भी आवश्यकता नहीं है। यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त कार होगी।