BMW XM से लेकर MG हेक्टर फेसलिफ्ट तक, दिसंबर में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि भारत में इस साल की शुरुआत से कई नई और फेसलिफ़्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे घरेलू कंपनियों के साथ-साथ वैश्विक कार निर्माता जैसे जीप, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और कुछ अन्य कार निर्माता कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आज हम आपके लिए पांच ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई आयोनिक-5
हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। कंपनी अपनी इस कार को दिसंबर में भारत में उतार सकती है। कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। आयोनिक-5 को मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
MG हेक्टर फेसलिफ्ट
MG मोटर्स अपनी हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इस कार को 20 दिसंबर 2022 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, इसके अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
मर्सिडीज-बेंज EQB
मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी 2 दिसंबर को अपनी EQB इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने वाली है। यह भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी। यह एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा
BMW XM हाइब्रिड कार
BMW ने अपनी नई हाइब्रिड कार BMW XM से पर्दा हटा दिया है। इसे पिछले साल नवंबर में कांसेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। इसे दिसंबर में लॉन्च किया जायेगा। इसमें प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) पावरट्रेन के साथ 4.4-लीटर का पेट्रोल V8 इंजन है। यह सिंगल हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करता है। यह मोटर 20kWh से अधिक क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ आती है जो 80km तक की इलेक्ट्रिक रेंज दे सकती है।
किआ कार्निवल MPV
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपनी कार्निवल MPV के नए 6-सीटर वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी ने इस कार में सभी यात्रियों के लिए कैप्टन सीटें और 540-लीटर का बूट स्पेस प्रदान किया है जो कि इसके 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट की तुलना में अधिक है। हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।