VIP नंबर प्लेट की जबरदस्त मांग, 26.46 करोड़ में बिकी एक अंक की नंबर प्लेट
क्या है खबर?
हर कार लवर चाहता है कि उसकी गाड़ी स्पेशल दिखे। कई लोग अपनी गाड़ी को स्पेशल लुक देने के लिए मोडिफिकेशन करवाते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसा करने के लिए VIP नंबर प्लेट खरीदते हैं।
भारत की तरह दुनियाभर में VIP नंबर प्लेट का अलग क्रेज है और इसके लिए लोग करोड़ो रुपये भी दे देते हैं। हाल ही में हांगकांग में एक अंक की नंबर प्लेट को लगभग 26.46 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
VIP नंबर
क्या होता है VIP रजिस्ट्रेशन नंबर ?
गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी वैसा नंबर, जिसमें एक अंक जैसे कि 1, A या 0 हो VIP नंबर के तहत आता है। उदाहरण के लिए 1111, 0001, 1001, ABC आदि। इसके अलावा कोई खास नंबर जैसे 786, 007 भी फैंसी या VIP नंबर माने जाते है।
गाड़ियों के शौकीन लोग इस तरह के नंबर के लिए आवेदन करते हैं। इनके लिए एक लाख से लेकर कई करोड़ रुपये से अधिक की कीमत चुकानी पड़ती है।
नीलामी
करोड़ो में नीलाम हुआ नंबर प्लेट
रविवार को हांगकांग ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा आयेजित एक नीलामी में 'R' नाम की नंबर प्लेट को 26.46 करोड़ रुपये में खरीदा गया गया है। इससे पहले 2021 में 'W' नाम के नंबर प्लेट को करीब 20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
जानकारी के अनुसार 'R' रिच (अमीर) शब्द का पहला अक्षर है और इस वजह से इसके लिए जमकर बोली लगाई गई। अब अगले 20 सालों तक इस नाम की कोई भी नंबर प्लेट रजिस्टर नहीं होगी।
नंबर प्लेट
132 करोड़ की है दुनिया का सबसे महंगी नंबर प्लेट
दुनिया का सबसे महंगा कार नंबर F1 है। इसकी कीमत करीब 132 करोड़ रुपये है। F1 नंबर प्लेट दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध मोटरस्पोर्ट्स इवेंट फॉर्मूला वन रेसिंग को दर्शाता है।
खास बात यह है कि इस नंबर प्लेट में F1 के अलावा किसी और अक्षर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे लंदन के एक व्यक्ति ने खरीदा है। यह रजिस्ट्रेशन कई हाई-एंड गाड़ियां जैसे बुगाटी, मैकलारेन GT और ऑडी की गाड़ियों पर देखा गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में भी VIP नंबरों के लिए लगती है बोली
VIP नंबरों की संख्या कम होने की वजह से इनके लिए बोली लगाई जारी है। इसके लिए परिवहन कार्यालय के ऑफिशियल साइट पर तीन दिन के लिए नीलामी की जाती है और बोली लगाई जाती है।
आप श्रेणी 1 से 4 के लिए 10,000 रुपये के मल्टीपल में बोली बदल सकते हैं, जबकि श्रेणी 5 के लिए आप 1,000 रुपये के गुणकों में बोली बदल सकते हैं। विजेता को SMS या मेल के जरिए इसकी जानकारी दी जाती है।