जीप की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV का नाम बताने वाले को मिलेगा लाखों का ईनाम, जानिए कैसे
जीप ने इस सितंबर में अपनी वैगोनीर S इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठाया था। हालांकि, इसका आधिकारिक नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसके लिए कंपनी ने एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के लिए उचित नाम बताने वाले को लाखों रुपये का ईनाम मिलेगा। यह प्रतियोगिता 2 दिसंबर तक जारी रहेगी और विजेता को लगभग 32.7 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। आइये इस बारे में जानते हैं।
विजेता को मिलेगा यह ईनाम
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आप 50 या उससे कम अक्षरों में ही इस SUV के लिए नाम लिखकर सबमिट कर सकते हैं। विजेता को जैक्सन होल माउंटेन रिज़ॉर्ट में एक सप्ताह की स्की यात्रा का अवसर मिलेगा। पैकेज में किराया, गाइड, हवाई किराया, आवास और लगभग 82,000 रुपये तक का ईनाम शामिल है। इस प्रतियोगिता में केवल अमेरिका के निवासी ही भाग ले सकते हैं।
कैसा होगा जीप वैगोनीर S का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो जीप वैगोनीर S में एक तराशा हुआ हुड, फुल-चौड़ाई वाली हेडलाइट, क्लोज्ड ग्रिल और बड़े एयर वेंट दिए गए हैं। कार के किनारों ORVM ब्लैक बी-पिलर, साइड-स्टेपर और मल्टी-स्पोक व्हील्स उपलब्ध हैं। इसके पिछले हिस्से में रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके बूटलिड पर नीले रंग का "E" बैज मिलेगा। यह कार 4080mm लंबी होगी और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।
सिंगल चार्ज में 644 किलोमीटर चलेगी यह गाड़ी
जीप वैगोनीर S के प्रोडक्शन वेरिएंट को STLA लार्ज प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा और इसमें 600hp की पावर जनरेट करने वाले बैटरी पैक को शामिल किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार 3.5 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और फुल चार्ज में 644 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जुड़ा एक डुअल-मोटर पावरट्रेन भी दिया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस होगी कार
जीप वैगोनीर S के डैशबोर्ड के नीचे स्टोरेज ट्रे के साथ केबिन, मल्टी-कलर्ड एंबियंट लाइटिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस गाड़ी में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और ड्रोन व्यू के साथ 180-डिग्री रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकता हैं।
क्या होगी इस कार की कीमत?
जीप वैगोनीर S की बुकिंग 2023 की शुरुआत में शुरू होगी और इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है।