मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस SUV पर काम कर रही कंपनी, जनवरी में देगी दस्तक
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है। कंपनी इसी साल अपनी ग्रैंड विटारा को देश में उतार चुकी है। अब कंपनी बलेनो पर आधारित एक कूपे कार मारुति बलेनो क्रॉस पर काम कर रही है और इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। वर्तमान में इस गाड़ी को YTB कोडनेम मिला है। इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसे ब्रांड के 'हार्टेक्ट' प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
कैसा होगा मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (YTB) को कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी हुई ग्रिल, बम्पर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, स्किड प्लेट्स, बड़े एयर डैम और एक ढलान वाली छत को शामिल किया जायेगा। इसमें ORVMs, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे।पीछे की तरफ इसमें ऑल LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना भी उपलब्ध होगा।
हाइब्रिड इंजन के साथ आ सकती है नई मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस
नई मारुति बलेनो कूपे में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बता दें कि मौजूदा बलेनो कार 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 89 hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
कार का केबिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी मिलेगी। कार में पैरानॉमिक सनरूफ भी मिल सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस की कीमत?
भारत ने नई बलेनो कूपे की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान में मारुति सुजुकी की 3.75 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है। हाल ही में यह जानकारी कंपनी के वरिष्ठ सेल्स कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने दी थी। शशांक के अनुसार, पार्ट्स की कमी के कारण कंपनी को अपना उत्पादन धीमा करना पड़ा है और गाड़ियों की जबरदस्त मांग के कारण कंपनी अपना आर्डर पूरा नहीं कर पा रही है। इस वजह से वाहनों का वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है।