हीरो ने लगातार दूसरे वित्तीय वर्ष में भी बेचे 1 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन
क्या है खबर?
हीरो इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा दूसरे वित्तीय वर्ष में भी 1 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की इस उपलब्धि में हीरो फोटोन, ऑप्टिमा, NYX, एड्डी और एट्रिया मॉडल्स की अच्छी बिक्री शामिल है।
हीरो ने वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए, वित्तीय वर्ष 2023 में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
बयान
कंपनी कनेक्टेड वाहन टेक्नोलॉजी पर कर रही फोकस
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा, "यह उपलब्धि मजबूत और किफायती वाहन प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है। यह हमारे ग्राहकों और हमारे उत्पादों में विश्वास को और मजबूत करता है।"
बता दें, कंपनी ने हाल ही में कनेक्टेड वाहन टेक्नोलॉजी पर केंद्रित दोहरी बैटरी के साथ ऑप्टिमा CX5.0, ऑप्टिमा CX2.0 और NYX को लॉन्च किया है।
हीरो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयुक्त पावरट्रेन, अधिक सुरक्षा और स्मार्ट कनेक्टविटी फीचर होने का दावा करती है।