कोमाकी वेनिस बनाम हीरो विदा V1: तुलना से समझिये कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। नए स्कूटर को अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स, रिमूवेबल LiFePO4 ऐप-आधारित स्मार्ट बैटरी के साथ उतारा गया है। देश में इस स्कूटर का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प के विदा V1 स्कूटर से होगा, जिसे पिछले साल बिक्री के लिए उतारा गया था। आज हम आपके लिए इन दोनों स्कूटर के बीच तुलना लेकर आये हैं। आइये जानते हैं इनमें से कौन-सा स्कूटर बेहतर है।
कैसा है दोनों स्कूटरों का लुक?
नए कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें अल्ट्रा-ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम और 3 गियर मोड- इको, स्पोर्ट और टर्बो दिए गए हैं। विदा V1 में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है।
कोमाकी वेनिस स्कूटर में है पावरफुल पावरट्रेन
कोमाकी वेनिस स्कूटर 3,000-वॉट हब मोटर और 50 AMP कंट्रोलर के साथ आता है। यह सिंगल चार्ज में 80 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा। विदा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.94kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। दोनों स्कूटरों को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
दोनों स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विदा V1 और कोमाकी वेनिस में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। दोनों स्कूटर में तीन- ईको, रेन और नार्मल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कौन-सा स्कूटर है बेहतर?
भारतीय बाजार में नई हीरो विदा V1 स्कूटर को 1.68 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं हीरो वादा V1 प्रो को 1.42 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। भले ही कोमाकी वेनिस एक बेहतर स्कूटर है और इसमें अधिक रेंज मिलता है, लेकिन हमारा वोट विदा V1 प्रो को जाता है। इस स्कूटर में अधिक फीचर्स हैं। साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी अच्छी है और यह किफायती भी है।