
MG कॉमेट की टक्कर में किआ भारत में ला सकती है नई छोटी इलेक्ट्रिक कार
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी नई किआ रे EV को भारत में MG कॉमेट EV की टक्कर में उतार सकती है।
हाल ही में वैश्विक स्तर पर पेश हुई यह छोटी इलेक्ट्रिक कार देश में कंपनी के लिए बूस्टर डोज साबित हो सकती है।
गाड़ी के आकार की बात करें तो लंबाई 3,600mm और चौड़ाई 1,600mm से कम है और यह 6 रंगों में उपलब्ध है। इस लेटेस्ट कार को अपडेटेड हेडलाइट के साथ नया लुक दिया है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है यह इलेक्ट्रिक कार
2023 किआ रे EV के केबिन में 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक कॉलम-टाइप इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर, सेंट्रल क्लस्टर पर नया AC डिस्प्ले के साथ अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक वाहन की सभी सीटों को सपाट मोड़ा जा सकता है, जबकि इसके कार्गो वर्जन में सिंगल-सीट सेटअप मिलेगा।
इसके केबिन में ग्राहकों को हल्के भूरे और काले रंग का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।
बता दें, किआ रे EV को सबसे पहले 2011 में लॉन्च किया गया था।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में देगी 205 किलोमीटर की रेंज
नई रे EV में अब 35.2kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी मिलती है, जो पहले की 16.4kWh बैटरी की तुलना में बढ़ी है।
सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 205 किलोमीटर तक चल सकती है, जबकि पहले वाला मॉडल 138 किलोमीटर की रेंज देता था। 7kW के चार्जर से बैटरी को करीब 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 16.91 लाख रुपये है।