Page Loader
ओडिसी वाडर इलेक्ट्रिक बाइक 1.3 लाख रुपये की कीमत पर लाॅन्च, जानिए इसके खास फीचर
ओडिसी की नई इलेक्ट्रिक बाइक वाडर को भारत में लॉन्च किया गया है (तस्वीर:ट्विटर/@PrasadLadInd)

ओडिसी वाडर इलेक्ट्रिक बाइक 1.3 लाख रुपये की कीमत पर लाॅन्च, जानिए इसके खास फीचर

Mar 31, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओडिसी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ओडिसी वाडर को लाॅन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 7-इंच का एंड्रॉइड डिस्प्ले है, जिसे ओडिसी EV ऐप और ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी का यह ऐप बाइक लोकेटर, गूगल मैप नेविगेशन, इमोबिलाइजेशन, एंटी-थेफ्ट, ट्रैक एंड ट्रेस, लो बैटरी अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।

फीचर 

बैटरी पर कंपनी दे रही 3 साल की वारंटी 

ओडिसी की इस EV बाइक में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी दे रही है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें 3kWh की मोटर दी है, जो 4.50kW का पावर और 170Nm का पीक टॉर्क देती है, जो 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।