कनाडा ने खत्म की अपनी 10 वर्षीय पर्यटक वीजा नीति, जानिए क्यों उठाया कदम
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने अपनी अधिकतम 10 वर्ष की वैधता वाले पर्यटक वीजा नीति को खत्म कर दिया है। ऐसे में अब किसी को भी लंबी अवधि का पर्यटन वीजा नहीं मिल पाएगा। कनाडा सरकार ने देश में बढ़ती बाहरी लोगों की आबादी, आवास की कमी, सामाजिक बुनियादी ढांचे और इमिग्रेशन (आव्रजन) पर जनता की बदलती राय के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच यह कदम उठाया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कनाडा के इमिग्रेशन विभाग ने जारी किए आदेश
इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है, '10 वर्षीय पर्यटना वीजा नीति में बदलाव कर दिया गया है। अब अधिकतम वैधता के लिए जारी वीजा मानक दस्तावेज नहीं माना जाएगा।' आदेश में लिखा है, 'अधिकारियों को विवेकाधिकार दिया जाता है कि अब विस्तारित अवधि के बजाय व्यक्तिगत मूल्यांकन के आधार पर कम अवधि वीजा जारी करें। मूल्यांकन में यात्रा का उद्देश्य, व्यवसाय, वित्तीय स्थिरता, आगंतुक का स्वास्थ्य आदि शामिल है।'
इमिग्रेशन मंत्री ने भी जारी किया था बयान
पिछले महीने इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा था कि कनाडा सरकार को देश में अस्थायी अप्रवासन के प्रवाह को रोकने के लिए पहले ही जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करनी चाहिए थी। खासकर अस्थायी निवासियों की डिमांड पर हमें शायद थोड़ा जल्द कदम उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा था कि वीजा अधिकारियों को अब आवेदनों की प्रक्रिया में ज्यादा सख्त और प्रतिबंधात्मक रहने की जरूरत होगी। इससे वीजा प्रक्रिया पहले की तुलना में थोड़ी ज्यादा सख्त हो सकेगी।
क्या है 10 वर्षीय पर्यटक वीजा नीति खत्म करने का कारण?
10 वर्षीय पर्यटक वीजा नीति खत्म करने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब ट्रूडो सरकार कम अनुमोदन रेटिंग, आवास की कमी तथा जीवन-यापन की उच्च लागत के कारण लोगों के गुस्से का सामना कर रही है। सरकार ने लोगों के इस गुस्से को कम करने के लिए ही यह ठोस कदम उठाया है। देश में 2 साल पहले से ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के साथ ही कई कनाडाई लोग आवास बाजार से बाहर हो गए।
अप्राविसयों के कारण बड़ी कनाडा की आबादी
रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में बड़े पैमाने पर आप्रवासन लहर के कारण जनसंख्या भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। इसी तरह अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणित अपराधों की संख्या भी बढ़ी है। अक्टूबर 2025 में होने वाले संघीय चुनाव में दोनों मुद्दे कनाडा की राजनीति में सबसे विवादास्पद विषयों में शामिल हो गए हैं। सरकार के अनुसार, अप्रवासन में कटौती से 2027 के अंत तक कनाडा की आवास आपूर्ति में 6.70 लाख इकाइयों का अंतर कम हो सकता है।
कनाडा सरकार को है 10 लाख लोगों के देश छोड़ने की उम्मीद
कनाडा सरकार ने कई वर्षों में पहली बार स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के अप्रवासियों की संख्या कम करने की योजना का संकेत दिया है। सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही ट्रूडो सरकार के लिए यह नीतिगत बदलाव काफी अहमियत रखता है। इस कदम से कनाडा को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग अपने वीजा की अवधि समाप्त होने पर अपनी इच्छा से अस्थायी रूप से देश छोड़ देंगे।
क्या है कनाडा सरकार की योजना?
कनाडा सरकार ने अपने नए स्थायी निवासियों की संख्या 2024 में 4.85 लाख से घटाकर 2025 में 3.95 लाख, 2026 में 3.80 लाख और 2027 में 3.65 लाख करने की योजना बनाई है। इसी तरह सरकार ने 2021 में अनिर्दिष्ट लोगों को आव्रजन स्थिति देने के अपने फैसले को वापस लेते हुए अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या को भी सीमित कर दिया है। इसी तरह अस्थायी विदेशी श्रमिकों के लिए भी नियमों को कड़ा कर दिया है।
पहले क्या थी वीजा नीति?
पुरानी नीति के तहत IRCC 2 तरह के वीजा (मल्टीपल एंट्री और सिंगल एंट्री) जारी करता था । हालांकि, आवेदकों को उनके बीच चुनाव करने की जरूरत नहीं थी। सभी आवेदकों को स्वचालित रूप से मल्टीपल एंट्री वीजा के लिए माना जाता था। इससे कनाडा आने वालों वीजा की वैधता अवधि के बीच में कई बार कनाडा में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। यह अवधि अधिकतम 10 साल तक या पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने तक हो सकती थी।