कनाडा: ब्रैम्पटन में रेस्तरां ने निकाली वेटर की नौकरी, भारतीय बेरोजगारों की उमड़ी भीड़
कनाडा में बेरोजगारी किस तरह हावी है, इसका उदाहरण ब्रैम्पटन शहर के एक रेस्तरां में वेटर की नौकरी के लिए उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ देखकर पता चला। एक स्थानीय चैनल के रिपोर्टर ने इसकी जानकारी दी। उसने पंजाबी में बताया कि तंदूरी फ्लेम नाम के नए रेस्तरां में काम करने के लिए विज्ञापन दिया गया था, जिसके बाद 3,000 से अधिक लोग साक्षात्कार देने के लिए जुटे थे। वीडियो में लोगों को कतार में खड़ा देखा जा सकता है।
साक्षात्कार के लिए आए अधिकतर लोगों में भारतीय
जसप्रीत पंढेर ने यहां साक्षात्कार के लिए आए कुछ भारतीयों से बात भी की। एक युवक अगमवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था, साक्षात्कार के लिए आए तो यहां लंबी लाइन लगी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक 70 जगह नौकरी के लिए आवेदन किया है और 3 जगह साक्षात्कार दिए हैं। रेस्तरां की नौकरी के लिए आए युवाओं में अधिकतर भारतीय नजर आ रहे हैं। रेस्तरां में नौकरी के लिए पद कम हैं।