इस व्यक्ति ने 3 मिनट में खाई सबसे ज्यादा तीखी सॉस, बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड
कनाडा के रहने वाले माइक जैक नामक व्यक्ति ने सबसे तेज हॉट सॉस (तीखी चटनी) खाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 3 मिनट में 300 ग्राम से ज्यादा हॉट सॉस खाकर यह अनोखा गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया। पेशे से यूट्यूबर माइक ने लंदन में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स के मुखालय में यह रिकॉर्ड बनाने के लिए एक कटोरे में 1.12 किलोग्राम सॉस डाली थी, जिसमें से उन्होंने ज्यादा से ज्यादा खाने की कोशिश की।
माइक ने एक ही दिन में बनाए 2 रिकॉर्ड
माइक ने यह रिकॉर्ड उसी दिन बनाया, जिस दिन उन्होंने सबसे तेज कैपरी सन (एक तरीके का जूस) पीने का रिकॉर्ड बनाया था। रिकॉर्ड खत्म करते ही माइक ने कहा कि यह सॉस उन्हें ज्यादा तीखी नहीं लगी, बल्कि इसका स्वाद उन्हें अपने पसंदीदा व्यंजन कद्दू पाई की तरह लगा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की निर्णायक जूलियट डॉसन ने माइक को बताया कि उनका यह प्रयास अब तक देखे गए सबसे तेज रिकॉर्ड ब्रेकिंग एक्शन में से एक था।
यहां देखिए माइक का हॉट सॉस खाने का प्रयास
इस तरह माइक द्वारा तीखी चीजें खाने की हुई शुरूआत
माइक का कहना है कि मसालेदार चीजों के प्रति उनका जुनून तब शुरू हुआ, जब वह कॉलेज में थे। कॉलेज के समय में ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 'माइक जैक ईटस हीट' बनाया था, जब उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि ऑनलाइन तीखी मिर्च खाना मनोरंजन का एक बहुत लोकप्रिय रूप बन चुका है। धीरे-धीरे माइक ने गिनीज रिकॉर्ड्स पर नजर रखना शुरू कर दिया और फिर खुद को उसके लिए तैयार किया।
यूट्यूब वीडियो के जरिए प्रशिक्षण करते हैं माइक
माइक ने बताया कि वह अपनी यूट्यूब वीडियो में ही तीखी चीजे खाने का प्रशिक्षण करते हैं ताकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अलग-अलग मसालेदार चीजें खाने का रिकॉर्ड बना सकें। हालांकि, अधिकतर लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले माइक 8.56 सेकंड में एक बोतल हॉट सॉस की बोतल पीने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने का रिकॉर्ड भी है माइक के नाम
पिछले साल माइक 6 मिनट और 49.2 सेकंड में 50 कैरोलिना रीपर्स मिर्च खाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। रिकॉर्ड प्रयास को पूरा करने के बाद भी उन्होंने 85 मिर्च खाई। इसका मतलब है कि जैक ने एक बार में 135 कैरोलिना रीपर मिर्च खाई। माइक ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह लीग ऑफ फायर रीपर चैलेंज लीडरबोर्ड पर दूसरे स्थान पर पहुंच सकें। यह चैलेंज सबसे अधिक रीपर खाने के प्रयासों को ट्रैक करता है।