क्या है '15 मिनट सिटीज' का कॉन्सेप्ट और इस पर क्यों जोर दिया जा रहा है?
अलग-अलग देशों के शहरों के समूह C40 सिटीज में शामिल 96 मेयर और दूसरे चुने हुए प्रतिनिधियों ने शहरों के लिए नया कॉन्सेप्ट सुझाया है। कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयासों के तहत इन्होंने '15 मिनट सिटी' कॉन्सेप्ट का सुझाव दिया है। इसके तहत ऐसे शहर तैयार करने पर जोर दिया जाएगा, जहां लोगों को उनकी जरूरत की सेवाएं और सामान 15 मिनट के सफर की दूरी पर मिल जाएगा।
समूह में भारत के पांच शहर शामिल
नए शहरों में अस्पताल, स्कूल, पार्क, होटल, आवश्यक सेवाएं और ऑफिस लोगों के घरों के आसपास स्थित होंगे और लोग साइकिल और पैदल चलकर यहां तक पहुंच सकेंगे। यहां की कुछ सेवाएं पूरी तरह डिजिटल होंगी। C40 समूह ने कहा है कि इस कॉन्सेप्ट को हकीकत बनाने के लिए सरकारों को प्रयास करने होंगे इसके लिए जरूरी कदमों को बढ़ावा देना होगा। इस समूह में भारत के दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरू समेत पांच शहर शामिल हैं।
पेरिस और मिलान में शुरू हुआ काम
भारत के पांच शहरों के अलावा समूह में हांगकांग, पेरिस, मिलान लिस्बन, लॉस एंजिल्स, पेरिस, मेलबर्न, सियोल, मेडेलिन, मिलान और मॉन्ट्रियाल आदि शामिल हैं। पेरिस और मिलान पहले ही इस कॉन्सेप्ट पर काम शुरू कर चुके हैं।
पेरिस की मेयर लेकर आई थीं यह कॉन्सेप्ट
इन शहरों का मकसद 'सड़कों और गलियों को वापस लोगों को सौंपने' का काम किया जा रहा है। इसके तहत सड़कों और गलियों में लोगों के पैदल चलने के लिए ज्यादा जगहें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही शहरभर में हरियाली के साथ-साथ पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए ज्यादा लंबा नेटवर्क बनाया जाएगा। पेेरिस की मेयर एन्ने हि़डाल्गो सबसे पहले इस कॉन्सेप्ट के साथ आगे आई थीं और उन्होंने अपने शहर में इस पर काम शुरू कर दिया है।
लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने में मदद करेंगे ऐसे शहर
हिडाल्गो ने कहा कि पारंपरिक शहरीकरण की जगह '15 मिनट सिटी' का विचार लोगों के रहने की जगह के पास रोजगार, व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के मौके उपलब्ध कराएगा। ये शहर न सिर्फ कोरोना वायरस संकट से बाहर निकलने में मदद करेंगे बल्कि वायु प्रदूषण को कम कर जलवायु परिवर्तन के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करेंगे। साथ ही लोगों के ट्रैफिक में लगने वाले समय को कम कर उनका जीवन स्तर बेहतर करने में मदद करेंगे।
पेरिस में पैदल चलने वालों के लिए बना ट्रैक
अपने विजन के साथ आगे बढ़ते हुए हिडाल्गो ने सेन नदी के लंबे किनारे के पास पैदल चलने वालों के लिए स्थाई ट्रैक बनाने का ऐलान किया है। धीरे-धीरे शहर के दूसरों हिस्सों में भी ऐसे ट्रैक बनाए जाएंगे ताकि लोग कारों को छोड़कर पैदल ही एक-दूसरे स्थान तक आवाजाही करें। '15 मिनट सिटी' के समर्थकों का कहना है कि कॉन्सेप्ट के हकीकत बनने के बाद लोगों का कारों से चलना पुराने जमाने की बात हो जाएगी।