Page Loader
अमेरिका ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को दी पारस्परिक टैरिफ से छूट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पारस्परिक टैरिफ में छूट की घोषणा

अमेरिका ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को दी पारस्परिक टैरिफ से छूट

Apr 12, 2025
08:36 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ को लेकर शुक्रवार देर रात बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पारस्परिक टैरिफ को 90 दिनों तक रोकने का फैसला करने के बाद अब स्मार्टफोन, कंप्यूटर, चिप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को इससे छूट देने का ऐलान किया है। इससे अमेरिकी लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि अब इन चीजों की कीमतों में अधिक इजाफा नहीं होगा। इसी तरह, ऐपल और सैमसंग जैसी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को भी इससे बड़ा फायदा हो सकता है।

नोटिस

अमेरिका ने देर रात जारी किया छूट का नोटिस

अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा कार्यालय ने शुक्रवार देर टैरिफ छूट का नोटिस जारी किया। इसमें चीन से अमेरिका आने वाले स्मार्टफोन और उसके कलपुर्जों सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में 145 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। इसके अलावा, सेमीकंडक्टर को अधिकांश अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर लगाए गए सामान्य 10 प्रतिशत टैरिफ और चीन पर लगाए गए 125 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ से भी बाहर रखा गया है।

कारण

क्या रहा है छूट देने का कारण?

अमेरिका ने छूट में स्मार्टफोन, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, कंप्यूटर प्रोसेसर और मेमोरी चिप को शामिल किया है। ये सभी चीजें आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनती हैं। अमेरिका में इनका उत्पादन शुरू करने में कई साल लग सकते हैं। इसके अलावा, उन मशीनों को भी छूट दी गई है जो सेमीकंडक्टर बनाने के काम में आती हैं। इस फैसले से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) जैसी कंपनियों को फायदा होगा, जो अमेरिका में बड़ा निवेश कर रही हैं।

जानकारी

अमेरिका ने टैरिफ पर पहले भी लिया यू-टर्न

पारस्परिक टैरिफ पर ट्रंप प्रशासन का यह पहला यू-टर्न नहीं है। उन्होंने 9 अप्रैल को 90 दिनों के लिए भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों पर लगाए गए टैरिफ को रोकने की घोषणा की थी। इस दौरान उन देशों पर 10 फीसदी ही टैरिफ लगेगा।