Page Loader
अमेरिकी प्रोफ़ेसर ने भारतीय खाने को बताया बेकार, ट्विटर पर लोगों ने दिया जवाब

अमेरिकी प्रोफ़ेसर ने भारतीय खाने को बताया बेकार, ट्विटर पर लोगों ने दिया जवाब

Nov 25, 2019
05:57 pm

क्या है खबर?

अक्सर भारतीय खाने को पूरी दुनिया में तरह-तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है। कभी हमारे स्वादिष्ट खाने को मसालेदार, तो कभी बोझिल बताया गया है। लेकिन हाल ही में एक अमेरिकी प्रोफ़ेसर ने भारतीय खाने को बुरा बताया और कहा कि लोग इसे पसंद करने का दिखावा करते हैं। इसके बाद प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ ट्विटर पर लोग आवाज़ उठा रहे हैं। आइए विस्तार से जानें कि आख़िर अमेरिकी प्रोफ़ेसर ने क्या कहा।

पोस्ट

भारतीय भोजन भयानक है- प्रोफेसर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सब तब शुरू हुआ जब एक जॉन बेकर नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने खाने के बारे में एक विवादास्पद पोस्ट डाला। इसके बाद लोगों ने खाने के बारे में अपनी-अपनी व्यक्तिगत राय रखनी शुरू की। लेकिन अमेरिका के एक प्रोफ़ेसर ने ऐसा पोस्ट किया, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया। टॉम निकोल्स ने लिखा, 'भारतीय भोजन भयानक है और हम ऐसा न होने का दिखावा करते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

जॉन का ट्वीट

ट्विटर पोस्ट

टॉम का ट्वीट

प्रतिक्रिया

ट्विटर टाइमलाइन पर टूट पड़े भारतीय लोग

बता दें कि टॉम एक अमेरिकी प्रोफ़ेसर हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मामलों के एक एकेडमिक स्पेशलिस्ट भी हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के जानकार टॉम के हर तरह के भारतीय खाने को लेकर किया गया साधारीकरण पूरी तरह से एक आपदा साबित हुआ। काँटे और चम्मचों के साथ तैयार भारत के देशी लोग उनकी ट्विटर टाइमलाइन पर टूट पड़े और उनके खाने को लेकर विवादित विचार के छोटे-छोटे टुकड़े कर डाले।

कमेंट

लोगों ने की टॉम के विचारों की निंदा

टॉम का पोस्ट देखने के बाद दुनियाभर के लोगों ने उनकी निंदा शुरू कर दी और उन्होंने बताया कि किस तरह से भारतीय खाना अच्छा है। वहीं, कुछ लोग टॉम के समर्थन में भी उतरे और उन्होंने पोस्ट किए। एक भारतीय यूज़र ने टॉम के ट्वीट का जवाब देते हए लिखा, 'आपने शायद कभी इतने तरह का स्वाद, ख़ुशबू और मसालों को अमेरिका में नहीं चखा होगा। हम भारत में आपको अपना मेहमान बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर उपयोगकर्ता का इलाज, इस कंडीशन का इलाज है

ट्विटर पोस्ट

ग़ुस्से से भरा ट्विटर उपयोगकर्ता का ट्वीट

ट्विटर पोस्ट

ट्रम्प को सपोर्ट करने से भी बुरा है यह विचार