तीन उबले अंडों के लिए म्यूज़िक डायरेक्टर शेखर ने चुकाए इतने रुपये, बिल जानकर चौंक उठेंगे
क्या है खबर?
बॉलीवुड के फेमस म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर शेखर रविजानी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं।
दरअसल, शेखर ने अपने पोस्ट मे एक पांच सितारा होटल का बिल शेयर किया है।
इस बिल में दिख रहा है कि महज तीन अंडों के सफेद हिस्से के लिए सिंगर को 1,672 रुपये चुकाने पड़े हैं।
शेखर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया
शेखर ने ट्विटर पर शेयर की बिल की कॉपी
शेखर के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, यह मामला अहमदाबाद के हयात रीजेंसी का है। शेखर द्वारा शेयर की गई बिल की कॉपी के मुताबिक तीन अंडों के सफेद भाग के लिए हयात रीजेंसी ने उनसे 1,672 रुपये ऐंठ लिए।
बिल की कॉपी को शेयर करते हुए शेखर ने कैप्शन में लिखा, 'तीन अंडों की सफेदी के लिए 1,672 रुपये? यह बहुत ज्यादा महंगा खाना था।'
वाकई तीन अंडों की सफेदी के लिए 1,672 रुपये जरूरत से ज्यादा ही हैं!
ट्विटर पोस्ट
देखेे शेखर का ट्वीट
Rs. 1672 for 3 egg whites???
— Shekhar Ravjianii (@ShekharRavjiani) November 14, 2019
That was an Eggxorbitant meal 🤯 pic.twitter.com/YJwHlBVoiR
कमेंट
यूज़र्स दे रहें मजेदार प्रतिक्रिया
शेखर के इस पोस्ट पर यूज़र्स लगातार मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूज़र ने रिएक्शन देते हुए लिखा, '21 के तीन उबले अंडे मिलते हैं, 1,672 में तो मैं पूरी अंडे की दुकान ही खरीद लूंगा।'
एक और यूज़र ने लिखा, 'सोने का अंडा देने वाली मुर्गी होगी।'
वहीं, एक और यूज़र ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अंदाज अपना अपना, ये तो काफी ज्यादा चौंकाने वाली बात है।'
ट्विटर पोस्ट
देखें यूज़र का मज़ेदार रिएक्शन
21 ke 3 boil egg milte Hain ..... 1672 main toh main Pura egg Ka Dukan hi khareed Lunga
— मजाकिया (@maza_kiya) November 15, 2019
जानकारी
कई सुपरहिट गानों को म्यूज़िक दे चुके हैं शेखर
शेखर की बात करें तो उनकी और विशाल ददलानी की जोड़ी 'साकी साकी', 'छम्मक छल्लो' और 'घाघरा' जैसे फेमस गानों का म्यूज़िक दे चुके हैं। वो 'सा रे गा मा पा' और 'द वॉयस किड्स' जैसे सिंगिग रियलिटी शोज़ को भी जज कर चुके हैं।
पुराना मामला
दो केले के बदले राहुल बोस को दिया गया था 442 रुपये का बिल
याद दिला दें कि इससे पहले भी एक और मामला सामने आ चुका है।
दरअसल, अभिनेता राहुल बोस को चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट में दो केले के लिए 442 रुपये का बिल दिया गया था।
राहुल ने अपने बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। मामला बढ़ने के बाद चंडीगढ़ के आबकारी एवं कराधान विभाग ने जेडब्ल्यू मेरियट होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।