ट्रंप का दावा- चीन में कोरोना के कारण हुईं कई हजार मौतें, जानकारी छिपाई गई
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन को घेरा है।
उन्होंने बिना कोई सबूत दिखाए कहा कि चीन में इस महामारी के कारण हजारों लोगों की मौत हुई है, लेकिन वहां की सरकार इसकी जानकारी नहीं दे रही।
एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "चीन में दसियों हजार लोगों की मौत हुई है। वहां पर किसी भी दूसरे देश से ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन वो ये बता नहीं रहे हैं।"
रणनीति
चुनावों से पहले चीन पर जमकर निशाना साध रहे ट्रंप
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अभी तक चीन में 4,724 मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका में मृतकों की आंकड़ा 1.84 लाख से अधिक हो गया है, जो दुनिया में सर्वाधिक है।
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप चीन को लेकर काफी आक्रामक हैं।
वो राष्ट्रपति की रेस में डेमोक्रेट जो बिडेन से पीछे चल रहे हैं और सर्वे में पता चला है कि लोग कोरोना से उनके निपटने के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं।
इंटरव्यू
जब सबूत दिखाने को कहा तो ट्रंप ने बदला विषय
जब इंटरव्यू करने वाले पत्रकार ने उनसे पूछा कि वो चीन में हुई मौतों की संख्या के बारे में कैसे जानते हैं तो उन्होंने विषय बदल दिया।
इस सवाल के जवाब में ट्रंप में बिना कोई सबूत और जानकारी दिए कहा, "मैंने हाल ही में सामने आए आंकड़े देखे हैं, जिसमें बताया गया है कि केवल 6 प्रतिशत लोग ही असल में कोरोना वायरस के कारण मरे हैं। यह काफी रोचक है।"
इंटरव्यू
शायद CDC के आंकड़ों का हवाले दे रहे थे ट्रंप
ट्रंप शायद 6 प्रतिशत की बात के साथ सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के आंकड़ों का हवाला दे रहे थे।
इन आंकडों में बताया गया है कि अमेरिका में हुई मौतों में से 'केवल 6 प्रतिशत की अकेली वजह यह महामारी है', लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी की मौतें इस खतरनाक वायरस के कारण नहीं हुई है।
कुछ लोगों की सांस लेने में परेशानी के कारण मौत हुई है, जिसकी वजह कोरोना वायरस था।
बयान
फाउची बोले- 1.80 लाख से ज्यादा मौतें, इस पर कोई भ्रम नहीं
ट्रंप ने पिछले हफ्ते अपने एक समर्थक के ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें कोरोना से महज 6 प्रतिशत मौतें होने की बात लिखी गई थी। हालांकि, बाद में यह ट्वीट हटा लिया गया।
जब इस बारे में अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 1.80 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं और ये कोरोना से हुई असली मौते हैं। इस बारे में किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए।
डाटा
कोरोना के कारण सर्वाधिक प्रभावित हुआ है अमेरिका
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बना हुआ है। यहां अब तक 60.7 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 22 लाख ठीक हुए हैं और 1.84 लाख लोगों की मौत हुई है।
फैसला
कोरोना वैक्सीन से संबंधित वैश्विक प्रयासों में नहीं होगा शामिल अमेरिका
अमेरिका कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने और इसे बांटने के वैश्विक प्रयासों में शामिल नहीं होगा।
इन प्रयासों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शामिल होने के कारण अमेरिका ने ये फैसला लिया है।
मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह WHO जैसी भ्रष्ट संस्था के साथ काम नहीं करेगा।
अमेरिका के इस ऐलान से कोरोना वायरस की वैक्सीन को सभी देशों में न्यायसंगत तरीके से बांटने के प्रयासों को एक बड़ा झटका लगा है।