इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: बैन के बावजूद गेंद पर लार लगाते दिखे मोहम्मद आमिर
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद जब क्रिकेट की वापसी हुई तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कुछ गाइडलाइंस जारी किए थे। इन गाइडलाइंस में एक बात साफ की गई थी कि मैदान पर कोई भी खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बीती रात टी-20 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को इस गाइडलाइन को तोड़ते देखा गया।
कई मौकों पर गेंद पर लार लगाते दिखे आमिर
अपने पहले ओवर में आमिर को कई बार उंगलियों को जीभ से लगाने और फिर गेंद को पकड़ते देखा गया। टेलीविजन कैमरों की कैद में आमिर आ गए और शायद अंपायर्स ने भी इस बात पर ध्यान दिया होगा। क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद आमिर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे और शायद इसी कारण उन्हें लार का इस्तेमाल नहीं करने की बात को लागू करने में परेशानी हुई।
इंग्लैंड के सिब्ली से भी हुई थी गलती
जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज डॉमिनिक सिब्ली से भी ऐसी गलती हुई थी। उन्होंने गेंद पर लार लगा दिया था जिस पर मैदानी अंपायर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अंपायर ने तुरंत गेंद को सैनिटाइज किया और दोनो तरफ से उसे टिशू से साफ किया था। यह कोरोना ब्रेक के बाद खेली जाने वाली पहली टेस्ट सीरीज थी।
पारी में टीम को दी जाती हैं दो चेतावनी, इसके बाद लगती है पेनल्टी
जून में जारी किए गए नए गाइलाइन में ICC ने बताया था कि खिलाड़ियों को गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने की छूट नहीं होगी और लगातार ऐसा करने पर टीमों को चेतावनी मिलेगी। एक टीम को एक पारी में दो चेतावनी दी जाएगी, लेकिन लगातार गलती करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। ICC ने मई में ही अपनी नई गाइडलाइन जारी की थी जिसमें अंपायर्स खिलाड़ियों का सामान नहीं ले सकेंगे।
बारिश के कारण रद्द हुआ पहला टी-20
बीती रात खेला गया पहला टी-20 16.1 ओवर्स के खेल के बाद बारिश के कारण रद्द हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले ओवर में ही विकेट गंवाया, लेकिन टॉम बैंटन ने 42 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, पाकिस्तान ने 14 रनों के भीतर चार विकेट लेकर इंग्लैंड को 15.3 ओवर्स में 123/6 के स्कोर पर भेज दिया। इमाद वसीम और शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 2-2 विकेट लिए थे।