
डोनाल्ड ट्रंप बोले- साल के अंत तक अमेरिका के पास होगी कोरोना वायरस की वैक्सीन
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि इस साल के अंत तक अमेरिका के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन होगी।
उनका ये दावा अमेरिकी विशेषज्ञों के उस दावे के विपरीत है जिसमें उन्होंने वैक्सीन आने में एक साल से 18 महीने तक का समय लगने की बात कही है।
ट्रंप ने इस दौरान ये भी कहा कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में लगभग एक लाख लोग मर सकते हैं।
मौतें
ट्रंप ने जताई 80,000 से एक लाख मौतें होने की आशंका
ट्रंप ने ये बातें फॉक्स न्यूज चैनल के दो घंटे के 'टाउनहॉल' कार्यक्रम के दौरान कहीं। पहले कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में लगभग 60,000 मौतें होने की बात कहने वाले ट्रंप ने इस कार्यक्रम में 80,000 से एक लाख लोगों के मरने की आशंका जताई।
बता दें कि अमेरिका में पहले ही ट्रंप के पहले के अनुमान से ज्यादा 68,276 मौतें हो चुकी हैं। वहीं लगभग 12 लाख लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है।
वैक्सीन
"हमें पूरा विश्वास साल के अंत तक आ जाएगी वैक्सीन"
साल के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद जताते हुए ट्रंप ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि इस साल के अंत तक हमारे पास वैक्सीन होगी.... डॉक्टर्स ऐसा नहीं कहेंगे लेकिन मैं वहीं कहूंगा जो मैं सोचता हूं।"
ट्रंप ने कहा कि अगर कोई अन्य देश वैक्सीन बनाने में अमेरिका के शोधकर्ताओं को पीछे छोड़ देता है तो वह खुश होंगे। उन्होंने कहा, "मुझ इसकी कोई परवाह नहीं। मुझे केवल एक वैक्सीन चाहिए जो काम करती हो।"
बयान
तेज इंसानी ट्रायल के खतरे पर ये बोले ट्रंप
कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द से जल्द बनाने के लिए इंसानी ट्रायल को अभूतपूर्व तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इससे संबंधित खतरे के बारे में सवाल पर ट्रंप ने कहा, "वे वालंटियर्स हैं। उन्हें पता है वे क्या कर रहे हैं।"
तेजी से काम
खतरा लेते हुए एडवांस में वैक्सीन बना रहीं कंपनियां
कोरोना वायरस के अभूतपूर्व खतरे और लॉकडाउन में पड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए इसकी वैक्सीन पर बहुत तेजी से काम चल रहा है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अक्टूबर तक अपनी वैक्सीन बाजार में आने की बात कही है और भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने एडवांस में इसके चार करोड़ डोज बनाने का ऐलान किया है।
इसी तरह अमेरिका की मोडर्ना कंपनी ने स्विट्जरलैंड की एक कंपनी के साथ जुलाई से एडवांस में वैक्सीन बनाना शुरू करने का करार दिया है।
ट्रंप
सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलना चाहते हैं ट्रंप
कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि सितंबर से स्कूल और कॉलेज खुलना शुरू हो जाएं।
नए मामलों में कमी आने के बाद अमेरिका के कई राज्यों के लॉकडाउन में ढील देने पर ट्रंप ने कहा, "हम एक देश के तौर पर बंद नहीं रह सकते। अगर ऐसा करते हैं तो हमारे पास देश ही नहीं बचेगा।"
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से चीन पर कोरोना वायरस के बारे में न चेताने का आरोप लगाया।