Page Loader
कोरोना वायरस: भारत में 15,000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि

कोरोना वायरस: भारत में 15,000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि

Jul 18, 2020
08:31 pm

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि देश में संक्रमितों की संख्या 10,38,716 पर पहुंच गई है। अस्पतालों में तैनात डॉक्टर, नर्स और चिकित्साकर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर संक्रमितों को बचाने में जुटे हैं। इलाज के दौरान संक्रमण के खतरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में अब तक 15,000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

डाटा

17 जुलाई तक 5,170 चिकित्साकर्मियों में हुई संक्रमण की पुष्टि

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 15,200 फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 17 जुलाई तक 5,170 स्वास्थ्यकर्मी (डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मी) कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस और कोरोना महामारी से लड़ने में आगे रहने वाले अन्य विभाग और संगठनों के कर्मचारी शामिल है। इस आंकड़े ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

मौत

कोरोना संक्रमण से अब तक हुई 93 डॉक्टरों की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रमुख डॉ राजन शर्मा ने इंडिया टुडे को बताया कि राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 1,302 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 93 की मौत हो गई। इसके बाद IMA ने चिकित्सक, नर्स और अन्य चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने का रेड अलर्ट जारी किया है।

जानकारी

कुल 138 चिकित्साकर्मियों की हुई मौत

IMA के कोच्चि चैप्टर के डॉ राजीव जयदेवन के अनुसार देश में गत 9 जुलाई तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 138 डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टॉफ कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इनमें 108 डॉक्टर्स शामिल थे। यह गंभीर स्थिति को दर्शाता है।

कारण

पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की कमी का खामियाजा उठा रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सुरक्षा उपकरण जैसे, PPE किट और ग्लव्ज की कमी का फ्रंटलाइन वर्करों को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ रहा है। सरकार के अनुसार देख में सुरक्षा उपकरणों की कमी नहीं है, लेकिन अस्पतालों में मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं की जा रही है। ऐसे में चिकित्साकर्मियों सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्करों को अपनी जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा है। यही कारण है कि वायरस उन्हें अपनी चपेट में ले रहा है।

संक्रमण

देश में यह है कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 मरीज महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 26,273 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 34,884 नए मरीज मिले और 671 लोगों की मौत हुई। इससे पहले बीते दिन देश में 34,956 नए मामले सामने आए और 687 लोगों की मौत हुई थी।