
ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, नौकरी से निकाला जा रहा
क्या है खबर?
ईरान में हिजाब पहनने के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर महिलाओं के खिलाफ एक बार फिर कड़ी कारवाई शुरू कर दी गई है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा किए गए शोध के मुताबिक, ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है और उनकी कारों को जब्त किया जा रहा है।
इसके साथ ही ईरान की पुलिस हजारों महिलाओं को मोबाइल पर संदेश भेजकर चेतावनी भी जारी कर रही है।
बयान
ईरान में हुई नैतिकता पुलिस की वापसी- एमनेस्टी इंटरनेशनल
एमनेस्टी इंटरनेशनल के महासचिव एग्नेस कैलामार्ड ने कहा, "ईरान में नैतिकता पुलिस की वापसी हो गई है। ईरान में हिजाब के बिना अपनी कारों में और पैदल सफर करने वाली महिलाओं की पहचान करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "जहां एक तरफ ईरान के अधिकारी महिलाओं और लड़कियों पर उत्पीड़न को बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चुपचाप नहीं बैठना चाहिए।"
कार्रवाई
महिलाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?
रिपोर्ट के मुताबिक, कई महिलाओं को विश्वविद्यालयों से निलंबित या निष्कासित कर दिया गया है, जबकि छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया है।
इसके साथ ही महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच से वंचित कर दिया गया है।
एमनेस्टी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस महीने की शुरुआत में एक महिला को सजा के तौर पर मुर्दाघर में लाशों को धोने का आदेश तक दिया गया था।
बयान
पुलिस ने दी है कार्रवाई की चेतावनी
ईरान पुलिस के एक प्रवक्ता ने हाल ही में अनिवार्य रूप से हिजाब पहनने के कानून को लागू करने के लिए पुलिस गश्त की वापसी की घोषणा की थी। उन्होंने नियमों का पालन नहीं करने वाली महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी।
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में पुलिस के अधिकारी कथित तौर पर राजधानी तेहरान और रश्त शहर में महिलाओं की पिटाई करते हुए दिख रहे थे।
विधेयक
ईरानी संसद में लाया गया है नया विधेयक
बता दें कि हाल ही में ईरान की संसद में एक विवादास्पद विधेयक पेश किया गया था, जिसमें अनिवार्य ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर दंडित करने का प्रावधान है।
विधेयक के के अनुच्छेद 50 के अनुसार, जो भी महिला किसी सार्वजनिक स्थान या सड़क पर नग्नता या अर्धनग्नता की स्थिति या हिजाब के बिना दिखाई देगी, उसे तुरंत अधिकारियों द्वारा पकड़ लिया जाएगा और न्यायपालिका को सौंप दिया जाएगा।
कार्रवाई
पिछले साल खत्म की गई थी नैतिकता पुलिस
ईरान में पिछले साल हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद ईरानी सरकार ने नैतिकता पुलिस को खत्म कर दिया था।
देश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी ने कहा था कि नैतिकता पुलिस का न्यायपालिका से कुछ लेना-देना नहीं है और इसी कारण इसे खत्म किया जा रहा है।
गौरतलब है कि नैतिकता पुलिस की मारपीट में एक महिला की मौत के कारण ही देश में प्रदर्शन हुए थे, जिसमें महिलाओं समेत सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।