यूक्रेन सीमा से 20 किलोमीटर दूरी तक आई रूसी सेना, सैनिकों और उपकरणों की संख्या बढ़ी
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में पता चला है कि रूस ने यूक्रेन से सटी सीमा पर अपनी सेना की तैनाती में इजाफा किया है। दक्षिणी बेलारूस और यूक्रेन की सीमा के पास कई अन्य जगहों पर रूस की सेना और दूसरे साजो-सामान की मौजूदगी बढ़ी है। इससे पहले मंगलवार को रूस की संसद ने अपनी सरकार को देश से बाहर सेना के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
सीमा के पास लगातार बढ़ रही तैनाती
मैक्सर ने पिछले 24 घंटों में सैटेलाइट से ली गई कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इनसे पता चलता है कि दक्षिणी बेलारुस में मोजिर के पास एक छोटे एयरफील्ड में करीब 100 वाहन और दर्जनों की संख्या में सैनिक इकट्ठा हुए हैं। इस एयरफील्ड से यूक्रेन की सीमा की दूरी 40 किलोमीटर से भी कम है। इसके अलावा पश्चिमी रूस के पोचेप के पास सैनिकों को ठहराने के लिए कई मैदान साफ किए गए हैं।
यूक्रेन सीमा के नजदीक बनाया गया अस्पताल
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, बेलगोरोड के बाहरी इलाके में मौजूद सैन्य ठिकाने के पास एक नया अस्पताल तैयार किया गया है। यहां के ग्रामीण इलाकों में नए सैनिक और उपकरण भी तैनात किए गए हैं, जहां से यूक्रेन महज 20 किलोमीटर दूर है। युद्ध की लगातार बढ़ती आशंका के बीच यूक्रेन की सीमा के 40 किलोमीटर के दायरे में टैंक ढोने वाले वाहन, हथियार और दूसरे भारी उपकरण भी देखे जा रहे हैं।
युद्ध की आशंका के बीच रूस पर लगे प्रतिबंध
अमेरिका और उसके सहयोगियों को मानना है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर करीब 1.5 लाख सैनिक तैनात किए हुए हैं और उसे कई तरफ से घेर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इसे देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और दूसरे देशों ने रूस पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। साथ ही चेताया है कि हालात बिगड़ने पर और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
स्वतंत्र घोषित किए इलाकों में सेना भेजेगा रूस
सोमवार को रूस ने यूक्रेन के दो विद्रोही इलाकों लुहान्स्क और दोनेत्स्क को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता दी थी। साथ ही उसने इन दोनों इलाकों में शांति कायम रखने के लिए अपनी सेना भेजने का ऐलान भी किया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन का एक असल राष्ट्र होने का कोई इतिहास नहीं है और आधुनिक यूक्रेन का जो स्वरूप है, वो रूस का बनाया हुआ है।
यूक्रेन को लेकर क्यों बना हुआ है तनाव?
यूक्रेन को लेकर तनाव के काई छोटे-छोटे कारण हैं, लेकिन इसकी मुख्य वजह यूक्रेन की पश्चिमी यूरोप और नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) से बढ़ती नजदीकियां हैं। दरअसल, यूक्रेन पश्चिमी यूरोप के करीब जा रहा है और NATO में शामिल होना चाहता है, जो शीत युद्ध के समय रूस के खिलाफ बना एक सैन्य गठबंधन है। रूस की चिंता है कि अगर यूक्रेन NATO में शामिल होता है तो NATO के सैन्य ठिकाने बिल्कुल उसकी सीमा के पास आ जाएंगे।