महंगी रोटी और नान से परेशान पाकिस्तानी जनता, सरकार ने दिए दाम में कटौती के आदेश
आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने रोटी और नान के दाम कम करने का फैसला किया है। सरकार ने अब राज्यों को भी इनके दाम कम कर एक महीने पहले के दामों के बराबर लाने को कहा है। बता दें, पाकिस्तानी लोग ईंधन, गैस, बिजली और खाद्य सामानों की बढ़ी कीमतों के पीछे इमरान सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए यह फैसला किया गया है।
इस कीमत पर बिक रहे रोटी और नान
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में नान और रोटी के दामों में काफी इजाफा हुआ है। देश के कुछ हिस्सों में नान 12-15 रुपये और रोटी 10-12 रुपये की मिल रही है, जबकि आटे और कूकिंग गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले इनकी कीमत क्रमशः 8-10 और 7-8 रुपये थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्थिक समन्वय समिति (ECC) से इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।
गैस कनेक्शन के लिए सब्सिडी देगी सरकार
इमरान खान के निर्देशों के बाद ECC ने रोटी और नान के दाम करने के लिए तंदूर के लिए गैस की कीमतों का रिव्यू किया है। ECC ने ऐसे गैस कनेक्शन के लिए 1.51 बिलियन रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। इसके लिए देशभर में सर्वे किया जाएगा। उसने राज्य सरकारों से दाम कर पुरानी कीमतों के बराबर लाने को कहा है। अगर कोई सरकार ऐसा नहीं करती है तो उसको मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगाई जाएगी।
गंभीर संकट से गुजर रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जुलाई में तीन साल के लिए पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर का लोन दिया है। इसे लोगों का जीवन स्तर सुधारने और सतत विकास के लिए किया जाएगा। पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए कड़े कदम उठाते हुए गैस, ईंधन और दूसरी जरूरी चीजों के दाम बढ़ा दिए थे, जिससे आम लोगों पर इसका बोझ पड़ रहा है।
विकास दर 2.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
IMF ने इस साल पाकिस्तान की विकास दर 2.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। पिछले साल यह 5.2 प्रतिशत थी। वहीं केंद्रीय बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार में केवल आठ बिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा बची है।