Page Loader
पाकिस्तान भारतीय पायलट को लौटाने को तैयार, मोदी से फोन पर बात करना चाहते हैं इमरान

पाकिस्तान भारतीय पायलट को लौटाने को तैयार, मोदी से फोन पर बात करना चाहते हैं इमरान

Feb 28, 2019
03:52 pm

क्या है खबर?

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत करने की पेशकश की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार है। उन्होंने कहा है कि तनाव कम होने की स्थिति में वह भारत के पायलट को रिहा करने को तैयार है। भारत ने पाकिस्तान से तत्काल उसके पायलट को रिहा करने की बात कही है।

भारत

पायलट पर कोई सौदा नहीं करना चाहता भारत

महमूद कुरैशी ने अपने बयान में कहा, "अगर इससे दोनों देशों के बीच हुए तनाव में कमी आती है तो पाकिस्तान भारतीय पायलट को लौटाने को तैयार है।" उन्होंने यह भी बताया कि इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने को तैयार हैं। खबरों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि पायलट पर कोई भी सौदा नहीं होगा और पाकिस्तान उसे तत्काल रिहा करे।

ट्विटर पोस्ट

पायलट रिहा करने को तैयार पाकिस्तान

भारत का जबाव

कंधार जैसी स्थिति बना रहा पाकिस्तान- भारत

खबरों के अनुसार, भारत का कहना है कि पाकिस्तान भारत पर कंधार जैसा दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत उसके जाल में नहीं फंसेगा। भारत ने साफ किया है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर कोई सौदा या बातचीत नहीं करेगा। भारत चाहता है कि पाकिस्तान अभिनंदन को तत्काल रूप से रिहा करे। अगर पाकिस्तान यह सोचता है कि उसके पास सौदेबाजी के लिए एक कार्ड है तो वह गलतफहमी में है।

ट्विटर पोस्ट

अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं- भारत

आतंक

पहले आतंक पर कार्रवाई फिर बातचीत

भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर उसके पायलट को कुछ भी हुआ तो पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इमरान खान के बीतचीत के प्रस्ताव पर भारत का कहना है कि पाकिस्तान पहले आतंक के खिलाफ कार्रवाई करे तभी इस पर कोई बातचीत होगी। इन सारी खबरों से साफ है कि एक पायलट के पाकिस्तान के पास होेने के बावजूद भी भारत कमजोर दिखने का खतरा नहीं लेगा।