पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश बोले- क्रिकेट से लेकर अर्थव्यवस्था तक, पाकिस्तान में हर जगह छाई निराशा
पाकिस्तान में इन दिनों राजनीति, क्रिकेट और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर निराशा ही निराशा छाई है। ऐसा हम नहीं पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश खुद कह रहे हैं। बुधवार को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा ने कहा कि आजकल पाकिस्तानी केवल निराशा वाली खबरें ही सुन रहे हैं, बात चाहे अर्थव्यवस्था की हो, राजनीति की हो या क्रिकेट की। एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के ICU में होने की खबर अच्छी नहीं है।
आर्थिक संकट से जूझ रही है इमरान सरकार
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भुगतान संकट के बादल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "अर्थव्यवस्था के बारे में जब भी सुनते हैं तो हमें बताया जाता है कि यह या तो इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में है या ICU से बाहर आ रही है।" बता दें, आर्थिक संकट से घिरी इमरान सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से चर्चा कर अरबों रुपये के बेलआउट पैकेज की मांग कर रही है।
राजनीतिक गतिरोध पर जताई चिंता
राजनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान की सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसान (PTI) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के बीच चल रहे गतिरोध की तरफ संकेत करते हुए खोसा ने कहा, "हम रोजाना संसद में होने वाला शोर सुनते हैं और देखते हैं कि नेता विपक्ष और सदन के दूसरे नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता। यह परेशान करने वाला है। जब हम चैनल बदलकर देखते हैं तो वहां से बुरी खबर मिलती है।"
भारत से मिली हार पर जताई निराशा
वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बारे में बात करते हुए खोसा ने कहा कि जब नकारात्मकता हटाने के लिए टीवी ऑन करते हैं तो देखते हैं कि पाकिस्तानी टीम मैच हार गई। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "ऐसे समय में जब चारों ओर से निराश करने वाली खबरें आ रही हैं तब पाकिस्तान की अदालतों से राहत देने वाली खबरें आ रही हैं।"
अदालतों के कामकाज पर जताई खुशी
पाकिस्तान के मॉडल कोर्ट के बारे में बात करते हुए खोसा ने कहा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि निराशा भरे माहौल में पाकिस्तान का एक सेक्टर ऐसा है जहां से अच्छी खबरें आ रही हैं। लोगों को न्याय देना बड़ा काम है। पिछले 48 कामकाजी दिनों में 5,800 ट्रायल का फैसला हो चुका है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को शामिल करने का फैसला आने वाले समय में मददगार साबित होगा।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई
खोसा ने कहा कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट दुनिया की पहली ऐसी कोर्ट है जहां मामलों की ऑनलाइन सुनवाई शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में आधुनिक रिसर्च सेंटर स्थापित किया गया है, जहां जजों, वकीलों, रिसर्च और न्यायिक बिरादरी के लोगों की मदद के लिए 5-6 सर्च इंजन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पाकिस्तानी अदालतों से अच्छी खबरें आ रही हैं और आने वाले समय में आती रहेगी।