
विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का फैसला किया है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि शांति का संदेश देने के लिए वे अभिनंदन को रिहा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन को कल रिहा किया जाएगा।
इससे पहले भारत ने तुरंत अभिनंदन की रिहाई की मांग की थी। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा था कि अभिनंदन की रिहाई को लेकर किसी प्रकार की डील नहीं की जाएगी।
जानकारी
बुधवार को पाकिस्तान में चले गए थे विंग कमांडर
विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय हवाई सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरफोर्स के F16 का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
ट्विटर पोस्ट
इमरान खान ने दी जानकारी
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow. pic.twitter.com/J0Attb6KDC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
हिरासत
पाकिस्तान की हिरासत में अभिनंदन
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान इस समय पाकिस्तान की हिरासत में है।
अभिनंदन मिग 21 में उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे।
इस दौरान उनके विमान को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद वे पाकिस्तानी सीमा में लैंड हुए। जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इसके बाद उनके कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें वे बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब दे रहे हैं।
दवाब
भारत की दो टूक के आगे झुका पाकिस्तान
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान की हिरासत में लिए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तुरंत रिहाई की मांग की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की डील नहीं होगी। अगर पाकिस्तान को ऐसा लगता है तो वह गलत है।
साथ ही भारत ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि विंग कमांडर के साथ मानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान को औपचारिक पत्र भेज दिया था।