कौन हैं अभिनंदन को बॉर्डर पर छोड़ने आई महिला और क्यों हुई रिहाई में देरी? जानें
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी हो चुकी है। पाकिस्तान ने अभिनंदन की रिहाई के समय को कई बार बदला और आखिरकार शुक्रवार रात लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर अभिनंदन ने भारतीय धरती पर कदम रखा। कहा जा रहा है कि अभिनंदन की रिहाई शाम 5 बजे होनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने अभिनंदन का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें रोके रखा। इस वीडियो मैसेज को अभिनंदन की रिहाई से ऐन पहले जारी किया गया।
पाकिस्तानी सरकार के ट्विटर हैंडल से हटाया गया वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को सौंपने से पहले पाकिस्तानी एजेंसियों ने अभिनंदन का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया। कहा जा रहा है कि यह मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए अभिनंदन की रिहाई में देर हुई। इस वीडियो का पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया। हालांकि, बाद में यह वीडियो वहां से हटा लिया गया। इस वीडियो में कई कट लगे हैं, जिससे पता चलता है कि इस वीडियो में काफी एडिटिंग की गई है।
वीडियो में क्या कह रहे हैं अभिनंदन
पाकिस्तान की तरफ से जारी किए इस प्रोपेगेंडा वीडियो में अभिनंदन को कहते हुए दिखाया गया कि पाकिस्तानी सुरक्षबलों ने उनके विमान को निशाना बना लिया। इसमें आगे वे कहते हुए दिख रहे हैं कि पाकिस्तानी आर्मी प्रोफेशनल है। उसने ही उनको लोगों से बचाया और अच्छा व्यवहार किया। लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में 17 कट लगे हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वीडियो पूरी तरह एडिट किया गया है।
अभिनंदन की वापसी के दौरान लाहौर में मौजूद थे इमरान खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन की वापसी के समय इमरान खान लाहौर में मौजूद थे। वे शुक्रवार दोपहर बाद लाहौर पहुंचे और पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री और गवर्नर के साथ बैठक की। न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इमरान विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने की प्रक्रिया पर खुद नजर बनाए हुए थे। अभिनंदन की भारत वापसी के बाद इमरान लाहौर से इस्लामाबाद चले गए।
कौन हैं अभिनंदन के साथ बॉर्डर पर दिखी महिला?
जब अभिनंदन की पहली तस्वीर सामने आई तो उनके साथ एक महिला दिख रही थीं। यह महिला पाकिस्तान विदेश विभाग की अधिकारी डॉक्टर फारिहा बुगती हैं जो भारत से जुड़े मामलों को देखती हैं। फारिहा कुलभूषण जाधव के केस को भी देख रही हैं।
देशभर में खुशी और गर्व का माहौल
अभिनंदन की भारत वापसी को देखते हुए लोग भारी मात्रा में सुबह से ही वाघा बॉर्डर पर जुटने लगे थे। सुरक्षा को देखते हुए भारत ने बीटिंग रिट्रीट परेड को रद्द कर दिया। इसके बावजूद लोगों को जोश कम नहीं हुआ और वे सुबह से रात तक तिरंगा लिए अभिनंदन की वापसी का इंतजार करते रहे। जैसे ही अभिनंदन भारत पहुंचे, लोगों ने पटाखे बजाकर उनका स्वागत किया। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग उनके आने का जश्न मनाते दिखे।
घर में आपका स्वागत है अभिनंदन- प्रधानमंत्री मोदी
अभिनंदन की भारत वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है। देश को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अशोक गहलोत, तेजस्वी यादव, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, देवेंद्र फडणवीस आदि नेताओं ने भी ट्वीट कर खुशी जताई।
दिल्ली पहुंचकर परिवार से मिले अभिनंदन
वाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने के बाद अभिनंदन को दिल्ली लाया गया। यहां पालम एयरपोर्ट पर वे अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे से मिली। परिवार से मिलने के बाद अभिनंदन को मेडिकल जांच के लिए दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल ले जाया गया।