LOADING...
अफगानिस्तान में मारा गया IS में शामिल केरल का युवक, परिवार को व्हाट्सऐप पर मिला मैसेज

अफगानिस्तान में मारा गया IS में शामिल केरल का युवक, परिवार को व्हाट्सऐप पर मिला मैसेज

Aug 01, 2019
11:13 am

क्या है खबर?

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में भर्ती हुए केरल के मुहम्मद मुहासिन की मौत हो गई है। मुहासिन उत्तर केरल के मल्लापुरम जिले के इडाप्पल का रहने वाला था। अमेरिका खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी मौत 18 जुलाई को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई। इंजीनियरिंग का छात्र मुहासिन अक्तबूर, 2017 में अपने घर से गायब हुआ था। उसके साथ IS का एक अन्य कमांडर हुजैफा-अल-बकिस्तानी के मारे जाने की भी खबर है।

संदेश

परिवार को व्हाट्सऐप पर मिला संदेश

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मुहासिन के परिवार को मंगलवार को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला। इसमें मुहासिन की मौत की खबर दी गई थी। मलयालम में लिखे इस मैसेज में कहा गया था, 'आपका भाई शहीद होना चाहता था और अल्लाह ने उसकी मुराद पूरी कर दी है। वह 10 दिन पहले शहीद हो गया।' इसमें आगे लिखा था, 'ये बात पुलिस को ना बताएं, नहीं तो वो आपके घर आकर आपको परेशान करेंगे। आपका भाई ऐसा नहीं चाहता था।'

जानकारी

परिवार ने फोटो देखकर पहचाना

एक अधिकारी ने बताया कि मैसेज के साथ मुहासिन की लाश की एक फोटो भी भेजी गई थी। परिवार ने फोटो देखकर उसे पहचाना है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास मैसेज और फोटो के अलावा कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

मुहम्मद मुहासिन

अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था मुहासिन

अधिकारियों के मुताबिक, मलयालम भाषा में भेजा गया यह मैसेज दिखाता है कि आतंकी संगठन में कम से कम एक और व्यक्ति केरल से है। उन्होंने बताया कि जिस समय मुहासिन लापता हुआ था, उस दौरान छह इंजीनियरिंग छात्र लापता हुए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुहासिन सबसे पहले दुबई गया था और उसके बाद वह IS में शामिल हो गया। उसके परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुहासिन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।

आतंकी संगठन

कन्नूर के 39 युवक IS में भर्ती

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के कन्नूर जिले से कम से कम 39 लोग IS में भर्ती हुए हैं। इनमें से 15 की मौत हो चुकी है। कन्नूर के बाद कसारगोड, काझीकोड, मलाप्पुरम, पलक्कड, एर्नाकुलम और त्रिशूर से सबसे ज्यादा लोग आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं। कसारगोड, कोझीकोड, मल्लापुरम और पल्लकड से क्रमशः 10,2,9 और तीन लोग आतंकी संगठन के लिए लड़ते हुए मारे जा चुके हैं।