दुबई में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, जानें अहम बातें
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 290 अरब रुपये के नए यात्री टर्मिनलों के डिजाइन को मंजूरी दे दी है। शेख मोहम्मद ने बताया कि अल मकतूम दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा, जिसमें 400 टर्मिनल गेट की सुविधा होगी।
26 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता
शेख मोहम्मद ने बताया कि यह हवाई अड्डा 26 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा। यह मौजूदा दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5 गुना बड़ा होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले 10 सालों में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी संचालन अल मकतूम हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि विमानन क्षेत्र में पहली बार नई विमानन प्रौद्योगिकियों को नियोजित किया जाएगा। यहां 5 समानांतर हवाई पट्टी के साथ 400 टर्मिनल गेट होंगे।
हवाई अड्डे के चारों ओर बसाया जाएगा शहर
शेख ने जानकारी दी कि दक्षिणी दुबई में हवाई अड्डे के चारों ओर एक पूरा शहर बनाया जाएगा, जिससे 10 लाख लोगों के लिए आवास की मांग बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि देश भावी पीढ़ियों के लिए एक नई परियोजना का निर्माण कर रहा है, जिससे उनके देश के बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास सुनिश्चित हो सके। शेख ने हवाई अड्डे की कुछ तस्वीरें और वीडियो एक्स पर साझा की है।
70 वर्ग किलोमीटर में बन रहा हवाई अड्डा
यह हवाई अड्डा 70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बन रहा है। इसकी 1.20 करोड़ टन वार्षिक कार्गो क्षमता होगी। यह हवाई अड्डा, दुबई का बंदरगाह और इसका शहरी केंद्र नया वैश्विक केंद्र होगा। दुबई की सरकारी स्वामित्व वाली अमीरात एयरलाइन के अध्यक्ष शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने कहा कि यह हवाई अड्डा प्रमुख वाहक एमिरेट्स के साथ दुबई को बाकी दुनिया से जोड़ने वाले अन्य सभी एयरलाइन भागीदारों के लिए नया केंद्र बनने के लिए तैयार है।