शाहरुख खान को दुबई में किया गया सम्मानित, प्रशंसकों के प्यार पर यह बोले बादशाह
क्या है खबर?
शाहरुख खान अब सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह ही नहीं हैं बल्कि एक ग्लोबल आइकॉन बन चुके हैं। दुनियाभर में शाहरुख की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है।
दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर कई बार शाहरुख की छवि दिखाई जा चुकी है।
अब दुबई में भी शाहरुख को एक और सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उन्हें शारजाह में एक प्रतिष्ठित पुस्तक मेले के दौरान दिया गया।
सम्मान
सिनेमा और संस्कृति में योगदान के लिए किया गया सम्मानित
शाहरुख दुबई में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 में शामिल हुए थे।
यह इस पुस्तक मेले का 41वां संस्करण है। यहां शाहरुख को 'ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव' पुरस्कार से नवाजा गया।
यह सम्मान शाहरुख को सिनेमा और संस्कृति के प्रतिनिधित्व में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
इस कार्यक्रम में शाहरुख के प्रशंसकों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुरस्कार लेने के बाद शाहरुख ने उनको संबोधित भी किया।
ट्विटर पोस्ट
फिर गौरवान्वित हुए प्रशंसक
King Khan is honoured with the award of “International icon for cinema and cultural narrative” at the Sharjah International Book Fair! ♥️ #ShahRukhKhan - The Pride of India pic.twitter.com/x6nFH3cPpP
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 11, 2022
बयान
मेरी फिल्मों से ज्यादा कुछ सीखने को नहीं मिलता- शाहरुख
सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैनपेज इस समारोह से अलग-अलग वीडियो शेयर कर रहे हैं।
शाहरुख ने कहा, "हम चाहे जिस रंग के हों, चाहे किसी भी धर्म का पालन करते हों, हम कहीं भी रहते हों, हम सभी शांति और प्यार की संस्कृति में रहना चाहते हैं।"
शाहरुख गंभीर फिल्में बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्में ज्यादा कुछ नहीं सिखाती हैं। वह ऐसी फिल्में बनाते हैं जिससे हर किसी का मनोरंजन हो।
आगामी फिल्में
शाहरुख की इन फिल्मों का दर्शकों को है इंतजार
शाहरुख इस साल दो बड़ी फिल्मों 'रॉकेट्री' और 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो में नजर आए थे। अब प्रशंसकों को उनकी अपनी फिल्म का इंतजार है।
शाहरुख की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जनवरी में उनकी फिल्म 'पठान' रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे।
जून में उनकी फिल्म 'जवान' रिलीज होगी। इस फिल्म में तमिल अभिनेत्री नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
इसके बाद दिसंबर में उनकी 'डंकी' रिलीज होगी।
विश्वास
तीनों फिल्मों के सुपरहिट होने का जताया विश्वास
समारोह में शाहरुख ने अपनी तीनों ही फिल्मों के सुपरहिट होने का विश्वास जताया।
उनसे पूछा गया कि दुनियाभर में दीवानगी होने पर उन्हें कैसा लगता है।
इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि उन्हें जो प्यार मिलता है, यह उनके काम से परे है। लोगों का उनसे निजी जुड़ाव है। जिन लोगों ने उन्हें कभी नहीं देखा, वे भी उनसे इतनी मोहब्बत करते हैं। वे जब भी दुखी होते हैं, बस घर से बाहर निकलकर प्रशंसकों से मिलते हैं।