
'दुनिया के सबसे छोटे इंसान' अफशीन मात्र 2 फुट 1 इंच के, जानिए कैसी है जिंदगी
क्या है खबर?
ईरान के रहने वाले अफशीन इस्माइल घदरजादेह का नाम 'दुनिया के सबसे छोटे जिंदा आदमी' के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज हो गया है। 20 साल के अफशीन की लंबाई महज 2 फुट 1.6 इंच है।
अफशीन पिछले रिकॉर्ड धारक 36 वर्षीय एडवर्ड 'नीनो' हर्नांडेज से लगभग 2.7 इंच छोटे हैं। वह गिनीज रिकॉर्ड के इतिहास के चौथे सबसे छोटे इंसान हैं।
आइए जानते हैं कि कम लंबाई के कारण अफशीन की जिंदगी कैसी है।
रिकॉर्ड
24 घंटे में तीन बार मापी गई अफशीन की लंबाई
अफशीन ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के बुकान काउंटी में स्थित एक गांव में रहते हैं।
गिनीज कार्यालय जाने के लिए अफशीन अपने घर से दुबई गए। यहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने 24 घंटे में तीन बार उनकी लंबाई मापी ताकि उनकी सही लंबाई का पता चल सके।
दुबई में रहते हुए उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का दौरा किया और साथ ही दूसरी जगह भी घूमीं।
जीवन
छोटे कद की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाए अफशीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफशीन जब पैदा हुए थे, उस वक्त उनका वजन 700 ग्राम था और अब उनका वजन लगभग 6.5 किलोग्राम हो गया है।
उनका अब तक का जीवन बहुत मुश्किल रहा है। कम लंबाई होने की वजह से वह स्कूल नहीं जा पाए, जिसकी वजह से उनकी शिक्षा पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
अफशीन के छोटे कद की वजह से उन्हें कोई काम भी नहीं मिलता है ताकि वह पैसे कमा सके।
पढ़ाई-लिखाई
अफशीन ने हाल ही में सीखा खुद का नाम लिखना
वैसे तो अफशीन को कुर्द और फारसी दोनों ही भाषाएं बोलनी आती हैं, लेकिन वह कुछ लिख और पढ़ नहीं पाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नाम लिखना सीखा है।
मीडिया से बात करते वक्त अफशीन के पिता इस्माइल घदरजादेह ने बताया कि लगातार इलाज और शारीरिक कमजोरी की वजह से अफशीन पढ़ाई नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनका मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
पसंदीदा काम
अफशीन इन कामों में बिताते हैं अपना समय
अफशीन को फोन चलाना अच्छा लगता है, लेकिन वह लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह उन्हें भारी लगता है। हालांकि वह फिर भी किसी तरह मैनेज कर लेते हैं।
वह अपना ज्यादातर समय कार्टून देखने और सोशल मीडिया पर बिताते हैं।
उन्हें ईरानी कुर्द संगीत पर डांस करना भी काफी पसंद है।
इसके अलावा वह फुटबॉल देखना पसंद करते हैं और ईरान में एस्टेघलाल फुटबॉल क्लब का समर्थन करते हैं।
आर्थिक स्थिति
परिवार की आर्थिक तौर पर मदद करना चाहते हैं अफशीन
अफशीन का पूरा खर्च उनका परिवार उठाता है, लेकिन उनके रहने, दवा और इलाज के लिए पर्याप्त खर्च कर पाना उनके परिवार के लिए थोड़ा मुश्किल है।
अफशीन ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में कहा, "मेरा सपना अपने माता-पिता की आर्थिक तौर पर मदद करना है। मैं इतना सक्षम होना चाहता हूं कि उनके लिए कुछ कर पाऊं। मुझे लगता है कि वैश्विक मान्यता मिलने से मुझे अपना सपना हासिल करने में मदद मिल सकती है।"