Page Loader
अमेरिका के राष्ट्रपति का 'जबरा फैन' है यह शख्स, घर में बनवाया है ट्रंप का मंदिर

अमेरिका के राष्ट्रपति का 'जबरा फैन' है यह शख्स, घर में बनवाया है ट्रंप का मंदिर

लेखन अंजली
Feb 19, 2020
01:24 pm

क्या है खबर?

मैं तेरा, हाए रे जबरा, होए रे जबरा फैन हो गया...डोनाल्ड ट्रंप को देखते ही दिल में ढैन-टणैन हो गया! कुछ अजीब लगा? लेकिन हमें नहीं लगा, क्योंकि देश में एक ऐसा शख्स है जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जबरा फैन है। दरअसल, वह शख्स ट्रंप का इतना बड़ा फैन है कि उसने अपने घर में ट्रंप की मूर्ति स्थापित कर मंदिर भी बनवा रखा है। आइए जानें, उस शख्स के बारे में।

मामला

व्यक्ति ने अपने घर में स्थापित कर रखी है ट्रंप की मूर्ति

यह मामला तेलंगाना के जनगांव का है, जहां का रहने वाला बुसा कृष्णा नामक शख्स ट्रंप के इस कदर मुरीद हैं कि वह सुबह-शाम उनकी पूजा करते हैं। कृष्ण ने अपने घर के आंगन में ट्रंप की छह फीट ऊंची प्रतिमा बनवा रखी है, जिसका वह रोजाना दूध से अभिषेक और पूजा-अर्चना करते हैं। यह प्रतिमा कृष्णा ने पिछले साल जून की 14 तारीख को ट्रंप के जन्मदिन पर स्थापित की थी।

इच्छा

व्यक्ति की ट्रंप से मिलने की है इच्छा

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिन के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच जब कृष्णा को ट्रंप के भारत आने का पता चला तो उन्होनें खुद को ट्रंप का सुपर फैन बताते हुए केंद्र सरकार से उनसे मिलाने की इच्छा जाहिर की है। कृष्णा ने अपने घर की दीवारों पर ट्रंप का नाम भी खुदवा रखा है और वे उनसे मिलना चाहते हैं।

बयान

इस वजह से कृष्णा ने ट्रंप को दी है भगवान की उपाधि

कृष्णा बताते हैं कि चार साल पहले ट्रंप उनके सपने में आए थे, जिसके बाद से उनकी किस्मत चमक गई और उनका रियल एस्टेट का बिजनेस बहुत अच्छा चल पड़ा। इसी वजह से ट्रंप के प्रति उनका प्यार धीरे-धीरे आस्था में बदलने लगा। कृष्णा ने आगे कहा कि ट्रंप बहुत ही साहसी नेता हैं। वह हमेशा ही अपने देश की भलाई के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं।

जानकारी

दो दिन के दौरे पर भारत आएंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत आ रहे हैं और उनके दौरे की शुरुआत आगामी 24 फरवरी को होगी। ट्रंप अपनी पत्नी मलेनिया ट्रंप के साथ सबसे पहले नई दिल्ली पहुंचेंगे, फिर वहां से अहमदाबाद जाएंगे, जहां उनके लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम रखा गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में वह लोगों को संबोधित करेंगे। दूसरे दिन 25 फरवरी को ट्रंप और मलेनिया नई दिल्ली में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।