स्टारलिंक को अमेजन के बाद अब चीन की स्पेससेल कंपनी से मिल रही टक्कर
क्या है खबर?
एलन मस्क की स्टारलिंक को अमेजन के साथ-साथ एक चीनी कंपनी से भी कड़ी चुनौती मिल रही है।
स्टारलिंक ने 2020 से अब तक सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजे हैं, जो दूरदराज के इलाकों और सेनाओं को तेज इंटरनेट देते हैं।
हालांकि, अब चीन की स्पेससेल और अमेजन कुइपर भी इस क्षेत्र में उतर गए हैं।
चीन 2030 तक 15,000 और स्टारलिंक 42,000 सैटेलाइट भेजने की योजना बना रही। इस मुकाबले से सैटेलाइट इंटरनेट का बाजार तेजी से बदल रहा है।
महत्व
चीन के बढ़ते कदम और सैन्य महत्व
चीन की स्पेससेल ने ब्राजील और कजाकिस्तान में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके अलावा, चीन 43,000 सैटेलाइट भेजने की योजना बना रहा है, जिससे वह इस क्षेत्र में बड़ी जगह घेर सके।
स्टारलिंक का सैन्य इस्तेमाल भी चीन की नजर में है, खासकर यूक्रेन युद्ध में इसकी भूमिका के कारण। चीन तेजी से इस क्षेत्र में निवेश बढ़ा रहा है और अब यह साफ हो रहा है कि आने वाले समय में यह मुकाबला और तेज होगा।
दौड़
अंतरिक्ष में कब्जे की दौड़
अब अंतरिक्ष में जगह हासिल करने की होड़ मची हुई है। कई कंपनियां जल्दी-जल्दी सैटेलाइट भेज रही हैं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा कक्षीय जगह घेर सकें।
ब्राजील जैसे देश इस प्रतिस्पर्धा का फायदा उठाने के लिए नई कंपनियों को मौके दे रहे हैं।
भारत भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। चीन और अमेरिका का निवेश बढ़ने से यह बाजार और बड़ा होगा और अगले कुछ सालों में इसमें भारी बदलाव देखने को मिल सकता है।