
टैरिफ में राहत के संकेत से अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल, डॉलर हुआ मजबूत
क्या है खबर?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अगले महीने की शुरूआत में लगाए जाने वाले टैरिफ के नए दौर के संबंध में राहत देने के संकेत के बाद शुक्रवार (21 मार्च) को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी और डॉलर में मजबूती आई।
इसके बावजूद आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।
सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से काफी नीचे था, लेकिन 3,000 डॉलर/औंस (2.58 लाख रुपये/28.35 ग्राम) से ऊपर बना रहा।
असर
नए टैरिफ से निवेशकों में कैसा है माहौल?
मिनियापोलिस में US बैंक वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य इक्विटी रणनीतिकार टेरी सैंडवेन ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से निवेशकों के लिए चुनौतीपूर्ण समय है।"
उन्होंने कहा, "अस्थिरता और अनिश्चितता बढ़ने के साथ, चिंता भावना को प्रभावित कर रही है, जबकि टैरिफ और उनसे जुड़े मुद्दे उपभोक्ता और निवेशक विश्वास को हिला रहे हैं।"
न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ कार्रवाई के आर्थिक प्रभावों का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी।
कारण
इन कारणों का भी शेयर बाजार पर पड़ रहा असर
निवेशक ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ के विवरण पर स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं, जो 2 अप्रैल से प्रभावी होने की उम्मीद है।
गाजा पर इजरायल के हवाई हमले और रूसी सैन्य हवाई क्षेत्र पर यूक्रेनी ड्रोन हमले से हुए बड़े विस्फोट ने भी निवेशकों की जोखिम उठाने की इच्छा को कम कर दिया।
सैंडवेन ने कहा, "निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित करने वाले कारकों की संख्या में वृद्धि हुई है और इससे अनिश्चितता बढ़ रही है।"