दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दी कोरोना वायरस को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
पिछले कई दिनों से डेंगू और कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आखिरकार कोरोना वायरस को मात दे दी है। मंगलवार को साकेत क्षेत्र स्थित मैक्स अस्पताल में हुई कोरोना वायरस की जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार नजर आया। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें एक सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है।
सिसोदिया के गत 14 सितंबर को हुई हुई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के बुखार की शिकायत होने के बाद गत 14 सितंबर को उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई थी। जिसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद वह होम क्वारंटाइन में चल रहे थे। इसके बाद 22 सितंबर को उनके फिर से तेज बुखार आ गया था। इस पर 23 सितंबर को उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके डेंगू की पुष्टि भी हो गई थी।
हालत बिगड़ने पर 24 सितंबर को मैक्स अस्पताल में कराया गया था भर्ती
डेंगू की पुष्टि होने के बाद उनकी ब्लड प्लेटलेट काउंट गिर गई थी और उन्हें उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था। इस पर 24 सितंबर को उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें ICU वार्ड में भर्ती किया गया था। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें प्लाजमा थैरेपी भी दी गई थी। सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने हालत में सुधार की जानकारी देते हुए एक-दो दिन में छुट्टी मिलने की बात कही थी।
विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए थे सिसोदिया
केजरीवाल सरकार ने 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था, जिसमें मनीष सिसोदिया शामिल नहीं हुए थे। सत्र से पहले उनकी तबीयत खराब थी। इसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बाद में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उनके अलावा गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि समेत सरकार के तीन विधायक भी संक्रमण के चलते इस सत्र में शामिल नहीं हो सके थे।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मरीजों की मौत हुई। यह 26 अगस्त के बाद आए सबसे कम मामले हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 61,45,291 हो गई है, वहीं 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,47,576 है। इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2,73,098 हो गई है। इनमें से अब तक 5,272 मरीजों की मौत हो चुकी है।