चीन: पांच दिनों में किंगडाओ शहर की 90 लाख आबादी का होगा कोरोना वायरस टेस्ट
चीन के किंगडाओ शहर में अगले पांच दिनों में 90 लाख की पूरी आबादी का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। दरअसल, विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल से जुड़े लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह फैसला लिया गया है। बीजिंग से 700 किलोमीटर दूर इस तटीय शहर में 11 अक्टूबर को कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए थे। इनमें से छह में कोई लक्षण नहीं है।
अब तक हो चुका 1.4 लाख लोगों का टेस्ट
अलजजीरा के अनुसार, संक्रमित पाए गए सभी 12 मरीज किंगडाओ चेस्ट अस्पताल से जुड़े हैं। इसके बाद उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद शहर में मेडिकल संस्थानों के 1.4 लाख कर्मचारियों, नए भर्ती हुए मरीजों और दूसरे लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमितों का बड़ा कलस्टर न मिलने के बावजूद शहर प्रशासन ने बड़े स्तर पर टेस्टिंग का अभियान शुरू किया है।
कैसे होगी टेस्टिंग?
इस संबंध में बयान जारी करते हुए चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि अगले पांच दिनों में पूरे शहर का टेस्ट किया जाएगा। अभी तक 1.14 लाख लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग टेस्टिंग सेंटर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कई सेंटरों पर सुबह 7 से रात 11 बजे तक टेस्ट हो रहे हैं।
गोल्डन वीक की छुट्टियों के बाद सामने आए मामले
किंगडाओ में महामारी के ये नए मामले हफ्तेभर चले चीन के गोल्डन वीक की छुट्टियों के बाद सामने आए हैं। इन छुट्टियों में लाखों लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा की थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान किंगडाओ में लगभग 44.7 लाख लोगों ने यात्रा की थी। पड़ोसी शहर जिनान ने भी 23 सिंतबर के बाद किंगडाओ जाने वाले लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।
पिछले महीने पोर्ट पर काम कर रहे दो लोगों को पाया गया था संक्रमित
इससे पहले पिछले महीने किंगडाओ में पोर्ट पर काम करने वाले दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दोनो संक्रमित व्यक्ति पोर्ट पर सीफूड की पैकिंग को उतारते समय कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। गौरतलब है कि चीन ने पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई इस महामारी पर नियंत्रण पा लिया है और यहां से अधिकतर पाबंदियां हट गई है। WHO के अनुसार, यहां अब तक 91,305 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,746 की मौत हुई है।
10 दिनों में वुहान की पूरी आबादी का किया था टेस्ट
इससे पहले चीन ने 10 दिनों में पूरे वुहान शहर की आबादी का टेस्ट किया था। बीबीसी के मुताबिक, इन 10 दिनों के भीतर लगभग 90 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। इसके लिए शहर सैकड़ों टेस्टिंग सेंटर खोले गए और हजारों को काम पर लगाया गया। टजो लोग सेंटर पर आकर टेस्ट करवाने में सक्षम नहीं थे, कर्मचारियों को उनके घर भेजकर टेस्ट किया गया। पूल टेस्टिंग की मदद से काम को जल्दी अंजाम दिया गया।