हरियाणा: कोरोना संक्रमित पाए गए दुष्यंत चौटाला, वीडियो ट्वीट कर दी जानकारी
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दुष्यंत ने खुद एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनकी कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद का ध्यान रखने और डॉक्टरी सलाह पर टेस्ट करवाने की अपील की है। दुष्यंत से पहले मुख्यमंत्री खट्टर भी संक्रमित हो चुके थे।
समस्याएं सुनने के लिए लोगों से मिलते रहे हैं दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी है। बीते सोमवार को वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये GST काउंसिल की बैठक में भी शामिल हुए थे।
कोरोना की चपेट में आ चुके हैं हरियाणा के कई बड़े नेता
हरियाणा के विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। उनके साथ-साथ स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, अंबाला से विधायक असीम गोयल, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा, पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार समेत कई मंत्री और विधायक कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इनके अलावा हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कोरोना की चपेट में आए थे। ये सभी अब स्वस्थ हो चुके हैं।
दुष्यंत ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
हरियाणा में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से पार
हरियाणा में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी होने लगी है, लेकिन रोजाना होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या चिंता पैदा कर रही है। प्रदेश में अभी तक कुल 1,34,909 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 11,822 सक्रिय मामले हैं, 1,21,596 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,491 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
हरियाणा की तरह पूरे देश में भी संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है। भारत में बीते दिन कोरोना के 61,267 नए मामले सामने आए और 884 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये 18 अगस्त के बाद देश में सामने आए सबसे कम नए दैनिक मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 66,85,082 हो गई है, वहीं 1,03,569 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,19,023 हो गई है।